मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया नहीं जा रहे हैं. ये बात लगभग पक्की होती दिख रही है. शमी की टीम बंगाल सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी से बाहर हो चुकी है. इन्हें क्वॉर्टर-फ़ाइनल में बड़ौदा ने मात दी. अब ये टीम दिसंबर के आखिरी हाफ़ के दौरान विजय हजारे ट्रॉफ़ी खेलेगी. और शमी इसके लिए बंगाल की टीम में चुने जा चुके हैं. 50 ओवर का ये टूर्नामेंट बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के आखिरी लेग से क्लैश करेगा. और इसी के चलते, ऐसा माना जा रहा है कि शमी ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे.
शमी ड्रीम ओवर! रोहित से लड़ाई की ख़बरों के बीच, ऑस्ट्रेलिया नहीं जा रहे शमी
मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया नहीं जा रहे हैं. ये बात तक़रीबन पक्की हो गई है. हाल में ख़बरें आई थीं कि उनकी रोहित से लड़ाई हो गई थी. और अब शमी को बंगाल की विजय हजारे ट्रॉफ़ी टीम में चुन लिया गया है.
शमी सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के जरिए इंडियन टेस्ट टीम में एंट्री करने की कोशिश में थे. लेकिन ऐसा लग रहा है कि ये कोशिश नाकाम हो गई. शमी की टीम क्वॉर्टर-फ़ाइनल में बड़ौदा से हार गई. और इस हार में शमी का प्रदर्शन भी बहुत खराब रहा. शमी के चार ओवर्स में 43 रन बने. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक इस सीजन तीसरी बार था जब किसी मैच में शमी की इकॉनमी 10 के पार गई.
यह भी पढ़ें: रोहित से कब और कहां भिड़ गए थे शमी, अब चुका रहे कीमत!
ओवरऑल शमी ने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी 2024 में 7.85 की इकॉनमी से रन खर्चे. लेकिन समस्या ये रही कि नौ मैच में शमी के 11 विकेट्स, 19.36 की स्ट्राइक रेट से आए. यानी वह इतनी आसानी से विकेट्स नहीं ले पा रहे हैं. और शायद ये चीज भी उनके खिलाफ़ गई.
अब शमी का सेलेक्शन विजय हजारे ट्रॉफ़ी के लिए हो चुका है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सेलेक्टर्स चाहते हैं कि शमी चार से ज्यादा ओवर्स फेंकें. और चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 से पहले खुद को कम से कम वनडे के लिए तैयार कर लें. चैंपियंस ट्रॉफ़ी मार्च 2025 में होनी है.
इधर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ सीरीज़ के तीसरे टेस्ट के लिए तैयार है. दो टेस्ट के बाद सीरीज़ 1-1 से बराबर है. तीसरा टेस्ट ब्रिसबन के गाबा में खेला जाएगा. ये टेस्ट 14 दिसंबर, शनिवार से होना है. बीते कुछ वक्त से उम्मीद जताई जा रही थी कि शमी इस टेस्ट में खेल सकते हैं. लेकिन अब ऐसा संभव नहीं लग रहा. इससे पहले एक दावा ये भी था, कि कप्तान रोहित शर्मा चाहते ही नहीं कि शमी टीम इंडिया से जुड़ने ऑस्ट्रेलिया आएं.
कहा जा रहा था कि न्यूज़ीलैंड के साथ सीरीज़ के दौरान रोहित की शमी से बहस हो गई थी. और इसके बाद चीजें काफी बिगड़ीं. रोहित चाहते ही नहीं कि शमी भारतीय टीम से जुड़ें. एडिलेड टेस्ट हारने के बाद रोहित ने कहा था कि शमी के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुले हैं. वह बोले थे,
'हम उन पर नज़र रखे हुए हैं क्योंकि सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी खेलते हुए उनके घुटनों में थोड़ी सूजन आ गई थी. जिसने यहां आकर टेस्ट खेलने की उनकी तैयारियों पर असर डाला. हम बहुत ध्यान से काम करना चाहते हैं, हम नहीं चाहते कि उन्हें यहां लाया जाए और फिर वह अनफ़िट हो जाएं. हम उनके मामले में सौ प्रतिशत से भी ज्यादा श्योर होना चाहते हैं, क्योंकि वह लंबे वक्त से बाहर हैं.
हम उन पर यहां आकर, टीम का काम करने का प्रेशर नहीं डालना चाहते. प्रफ़ेशनल लोग उन पर नज़र रखे हुए हैं. उन्हें जैसा लगेगा हम उसी हिसाब से कॉल लेंगे. वो लोग शमी को हर गेम में देख रहे हैं. गेम्स के बाद वह कैसा कर रहे हैं, चार ओवर्स डालने, 20 ओवर फ़ील्डिंग के बाद उनकी क्या हालत है. लेकिन शमी के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं.'
लेकिन इसी के बाद रोहित-शमी के खराब संबंधों का दावा करने वाली रिपोर्ट आई. और अब वह विजय हजारे ट्रॉफ़ी खेलने जा रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरा शमी के बिना ही पूरा करना होगा.
वीडियो: रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी की लड़ाई हो गई थी? अब चुका रहे कीमत!