The Lallantop

मोहम्मद शमी की धमाकेदार वापसी, बंगाल को जिता फ़ैन्स के लिए ये बोला दिग्गज!

शमी ने तक़रीबन साल भर बाद क्रिकेट ग्राउंड पर वापसी कर ली है. शमी ने ना सिर्फ़ गेंद, बल्कि बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए बंगाल को रणजी ट्रॉफ़ी मैच जिताया. और इस जीत के बाद फ़ैन्स के लिए कुछ बोले भी.

post-main-image
शमी ने कर दी है मैदान पर वापसी (PTI)

मोहम्मद शमी लौट आए हैं. लंबे वक्त तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहने के बाद, शमी ने वापसी कर ली है. बंगाल के लिए रणजी मैच खेलने उतरे शमी ने ऑल-राउंड प्रदर्शन से अपनी टीम को मध्य-प्रदेश पर जीत दिला दी. टेलिग्राफ़ के मुताबिक, बीते 15 साल से मध्य-प्रदेश के खिलाफ़ बंगाल को हमेशा ही समस्या हुई है. लेकिन इस बार शमी ने अकेले ही मैच पलट दिया.

शमी ने इस फ़र्स्ट क्लास मैच में 43.2 ओवर्स बोलिंग करते हुए सात विकेट लिए. साथ ही 36 रन भी बनाए. जीत के लिए मध्य-प्रदेश को 338 रन बनाने का लक्ष्य मिला था. लेकिन ये लोग 326 तक ही पहुंच पाए. ग्यारह रन की जीत के साथ बंगाल ने इस मैच से छह पॉइंट्स भी कमा लिए. मैच के बाद शमी ने X पर पोस्ट किया,

'यादगार मैच. बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफ़ी में 11 रन की रोमांचक जीत. हर विकेट, हर रन और फ़ील्ड पर बिताया हर पल आप सभी अद्धुत फ़ैन्स के नाम. आपका प्यार और सपोर्ट हर बार मुझे अपना बेस्ट देने के लिए प्रेरित करता है. चलो, इस सीज़न को हमेशा के लिए यादगार बनाते हैं.'

दूसरी पारी में शमी ने 24.2 ओवर्स में 102 रन देकर तीन विकेट निकाले. उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेले प्लेयर कुमार कार्तिकेय को आउट कर मैच खत्म किया. इस जीत के बाद बंगाल की टीम ग्रुप सी में तीसरे नंबर पर आ गई है. इस ग्रुप में 20 पॉइंट्स के साथ हरियाणा टॉप पर है. नंबर दो की टीम केरल के नाम 18 पॉइंट्स हैं. जबकि बंगाल के अब 14 पॉइंट्स हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: पंद्रह साल बाद... संजू की कुटाई देख शशि थरूर को याद आई अपनी ही भविष्यवाणी

खराब मौसम के चलते बंगाल ने इस सीजन अपने दो मैचेज़ में पॉइंट्स ड्रॉप किए थे. ये दोनों ही इनके होम मैच थे. पॉइंट्स के लिए डेस्परेट बंगाल के बेस्ट रेड बॉल प्लेयर ने आखिरकार टीम को पूरे छह पॉइंट्स दिला ही दिए. लगभग साल भर बाद वापसी करने वाले शमी ने पहली पारी में 19 ओवर्स बोलिंग की थी. पहली पारी में शमी ने चार विकेट निकाले.

मैच के आखिरी दिन मध्य-प्रदेश को जीत के लिए 188 रन चाहिए थे. सात विकेट बाक़ी रहते, MP के लिए ये जीत बहुत मुश्किल नहीं लग रही थी. लेकिन शमी ने उनके बेस्ट बैटर रजत पाटीदार को दिन की तीसरी ही गेंद पर वापस भेज दिया.

प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए शहबाज़ अहमद ने पूर्व अंडर-19 बैटर हरप्रीत सिंह भाटिया को सस्ते में निपटा दिया. लेकिन इसके बाद शुभम शर्मा और वेंकटेश अय्यर ने 95 रन की पार्टरनशिप कर डाली. लेकिन 255 के टोटल पर दोनों ही आउट हो गए. हालांकि, MP की टीम अभी भी रेस में थी. आर्यन पांडेय और सारांश जैन ने आठवें विकेट के लिए 62 रन जोड़ डाले.

लेकिन तभी शहबाज़ ने आर्यन और सारांश को लगातार ओवर्स में वापस भेज दिया. MP ने 324 रन पर नौ विकेट गंवा दिए. और फिर कप्तान अनुस्तुप मजुमदार ने शमी को गेंद थमा दी. शमी ने कार्तिकेय का विकेट ले, मैच बंगाल के खाते में डाल दिया.

वीडियो: संजू सैमसन ने इतिहास रच दिया, क्या ये रिकॉर्ड कभी टूट पाएगा?