इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज के लिए 11 जनवरी को भारतीय टीम का एलान हो चुका है. टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. वहीं, ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है. फैन्स के लिए जो सबसे बड़ी खुशखबरी है वो ये है कि मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी हुई है. एक साल से भी अधिक समय बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया है. उनकी वापसी को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.
इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम का एलान, मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद वापसी
Mohammed shami को लंबे समय बाद टीम में शामिल किया गया है. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को इस सीरीज में आराम दिया गया है. और कौन-कौन है इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में?
.webp?width=360)
BCCI ने शनिवार, 11 जनवरी को टीम की लिस्ट जारी की है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को इस सीरीज में आराम दिया गया है. इस लिस्ट में ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली है. संजू सैमसन रेगुलर विकेटकीपर के तौर पर खेलेंगे. वहीं ध्रुव जुरेल को बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया गया है.
नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर के रूप में चार ऑलराउंडर्स को इस टीम में शामिल किया गया है. वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे रमनदीप सिंह, जितेश शर्मा, आवेश खान और यश दयाल इस बार मौका नहीं मिला है.
मोहम्मद शमी की बात करें तो वो 14 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने 19 नवंबर, 2023, जो कि वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल था, आखिरी बार इंटरनेशनल मैच खेला था. शमी बाएं घुटने में सूजन के कारण हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाने से चूक गए थे.
आकाश चोपड़ा ने जताई खुशीशमी की इंडियन टीम में वापसी पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
मोहम्मद शमी वापस आ गए हैं. वो फिट हैं और ऐसा लग रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर उनकी तैयारी शुरू हो चुकी है. ये पांच मैचों की सीरीज़ है, और अगर वो फिट और फॉर्म में रहते हैं, तो उन्हें दुबई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह मिल सकती है.
बता दें कि भारत दौरे पर इंग्लैंड की टीम सबसे पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा. T20 सीरीज के बाद भारत-इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी.
England's Tour of India, 2024 (T20Is) | |||||
S. No. | Day | Date | Time | Match | Venue |
1 | Wednesday | 22-Jan-25 | 7:00 PM | 1st T20I | Kolkata |
2 | Saturday | 25-Jan-25 | 7:00 PM | 2nd T20I | Chennai |
3 | Tuesday | 28-Jan-25 | 7:00 PM | 3rd T20I | Rajkot |
4 | Friday | 31-Jan-25 | 7:00 PM | 4th T20I | Pune |
5 | Sunday | 02-Feb-25 | 7:00 PM | 5th T20I | Mumbai |
T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).
वीडियो: मोहम्मद शमी को लेकर क्यों भड़क गए Ravi Shastri और Ricky Ponting?