The Lallantop

संजय मांजरेकर बोले- शमी को IPL में मिलेंगे कम पैसे, पेसर ने खुलेआम 'हौंक' दिया!

Sanjay Manjrekar ने Mohammed Shami की ऑक्शन प्राइस को लेकर कयास लगाए. लेकिन उनकी ये बात शमी को रास नहीं आई और इंडियन पेसर ने उन्हें सुना दिया है.

post-main-image
मोहम्मद शमी ने संजय मांजरेकर को सुना दिया है (फोटो: PTI/फाइल)

IPL ऑक्शन में अब बस चंद दिन बाकी हैं. इससे पहले कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स स्टार प्लेयर्स को लेकर काफी चर्चा कर रहे हैं. चर्चा इस तरह कि स्टार प्लेयर्स किस टीम में जा सकते हैं और उनका ऑक्शन प्राइस क्या रह सकता है. ऐसे ही एक एक्सपर्ट हैं, पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar). जिन्होंने स्टार पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की ऑक्शन प्राइस को लेकर कयास लगाया है. हालांकि, उनकी ये बात शमी को रास नहीं आई और इंडियन पेसर ने उन्हें सुना दिया है.

दरअसल, मोहम्मद शमी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की है. जिसमें उन्होंने संजय मांजरेकर पर जमकर निशाना साधा है. शमी के मुताबिक मांजरेकर को अपनी समझ खुद तक सीमित रखनी चाहिए. शमी ने इंस्टाग्राम स्टोरी के कैप्शन में लिखा,

“बाबा की जय हो. थोड़ा सा ज्ञान अपने भविष्य के लिए भी बचा लो काम आएगा संजय जी. किसी को अपना भविष्य जानना हो तो सर से मिलें.”

shami insta story
शमी ने इंस्टा पर स्टोरी शेयर की
Manjrekar ने क्या कहा था?

अब संजय मांजरेकर ने क्या कहा था, ये भी जानना जरूरी है. दरअसल, संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक प्रोग्राम के दौरान शमी की ऑक्शन प्राइस पर अपनी राय रखी थी. बातचीत के दौरान मांजरेकर ने कहा था कि जाहिर है कि कई टीम्स शमी में अपनी रुचि दिखाएंगी, लेकिन इंडियन पेसर के पिछली चोटों को ध्यान में रखते हुए और जिस तरह वह ठीक होने में समय ले रहे हैं, उससे सीजन के दौरान उनके ब्रेक लेने का खतरा बना रहेगा. अगर फ्रेंचाइजी उन पर ज्यादा कीमत लगाएगी और सीजन के बीच में अगर वो हट जाते हैं या नहीं खेल पाते हैं तो फिर उस टीम के लिए विकल्प काफी सीमित होंगे. इस वजह से शायद नीलामी में शमी को मिलने वाले पैसों में गिरावट देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: शमी के लिए बुरी ख़बर, गंभीर-आगरकर को मिली 'ऐसी' सलाह!

संजय मांजरेकर की बात करें तो वो अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहे हैं. रविंद्र जडेजा पर साल 2019 वर्ल्ड कप के दौरान किया कॉमेंट काफी समय तक चर्चा का विषय बना रहा था. जडेजा ने भी मांजरेकर को जवाब दिया था. हालांकि, बाद में दोनों के रिश्तों में सुधार देखने को मिला था. दोनों ने कई मौकों पर एक दूसरे की तारीफ की थी. इस खबर के बारे में आप इस लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी ले सकते हैं.

बात IPL ऑक्शन की करें तो 24 और 25 नवंबर को प्लेयर्स की किस्मत के बारे में पता चलेगा. इस ऑक्शन के लिए शमी की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी गई है. शमी की बात करें तो 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद शमी के घुटने की सर्जरी हुई थी. और वह तभी से क्रिकेट से दूर थे. हालांकि मोहम्मद शमी ने हाल ही में कंपटीटिव क्रिकेट में वापसी की. पेसर ने बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी मैच में हिस्सा लिया. अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वो बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के कुछ मैच में भी टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं. 

वीडियो: मोहम्मद शमी की धमाकेदार वापसी, बंगाल को जिताकर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली