The Lallantop

मोहम्मद शमी पर BCCI ने बड़ी अपडेट दी है

Mohammed Shami News: BCCI ने मोहम्मद शमी की चोट पर बड़ी अपडेट जारी की है. उनके बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने पर भी बड़ी जानकारी सामने आई है.

post-main-image
मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया नहीं जा रहे हैं. (फाइल फोटो-PTI)

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ऑस्ट्रेलिया नहीं जा रहे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ये अब साफ कर दिया है. कुछ दिन पहले बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में मोहम्मद शमी की फिटनेस की जांच हुई थी. रिपोर्ट में पाया गया है कि शमी अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं. उनके घुटने की चोट को ठीक होने में अभी समय लगेगा. इसके बाद BCCI ने साफ किया है कि शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे आखिरी 2 टेस्ट मैचों में शामिल नहीं हो पाएंगे.

BCCI ने सोमवार, 23 दिसंबर को X पर पोस्ट कर ये जानकारी दी है.

भारतीय तेज गेंदबाज को अभी भी बाएं घुटने में सूजन की समस्या है. इस वजह से उन्हें अपने गेंदबाजी के वर्कलोड को मैनेज करना होगा. BCCI की प्रेस रिलीज में बताया गया है कि शमी को यह सूजन लंबे गेंदबाजी स्पेल डालने के कारण आई है. स्पेल क्रिकेट में समय की वह अवधि होती है जिसमें गेंदबाज लगातार अपने ओवर फेंकता रहता है. शमी ने रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में बंगाल के लिए 43 ओवर गेंदबाजी की थी.

BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में शमी मेडिकल स्टाफ की सलाह लेते रहेंगे. वो अपनी स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग को बेहतर करने पर काम करते रहेंगे. शमी ने कुछ हफ्ते पहले रणजी ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम में वापसी की थी. इसके बाद उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेलते देखा गया. मगर मेडिकल जांच रिपोर्ट में कहा गया कि शमी को अपनी फिटनेस पर और अधिक काम करने की जरूरत है. BCCI की मेडिकल टीम शमी की फिटनेस पर नजर बनाए हुए है. 

ये भी पढ़ें- बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में नहीं खेलेंगे शमी? पेसर ने अफवाह फैलाने वालों को गंदा सुना दिया!

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी आधी से ज्यादा खत्म हो चुकी है. तीन टेस्ट के बाद सीरीज 1-1 से बराबर है. तीसरा टेस्ट ड्रॉ हुआ था. इसके बाद चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा.

वीडियो: ऑस्ट्रेलिया नहीं जा रहे शमी! विजय हजारे ट्रॉफ़ी के लिए हुआ सेलेक्शन