The Lallantop

हारिस रऊफ विवाद में मोहम्मद रिजवान ने लिया भारत का नाम, फैन्स ने कसकर हौंक दिया!

Haris Rauf विवाद में Mohammad Rizwan ने ऐसी प्रतिक्रिया दे दी जिससे वो भारतीय फैन्स के निशाने पर आ गए.

post-main-image
इंडियन फैन्स के निशाने पर आए मोहम्मद रिजवान (फोटो: PTI)

पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ (Haris Rauf) विवाद में मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की प्रतिक्रिया सामने आई. रिजवान ने इस मामले में कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की तरह हारिस रऊफ का सपोर्ट किया. लेकिन अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारत का नाम लिया है. जिस वजह से वो इंडियन फैन्स के निशाने पर आ गए हैं.

पाकिस्तानी पेसर का समर्थन करते हुए रिजवान ने X पर एक पोस्ट में लिखा,

“इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि हारिस रऊफ का अपमान करने वाला शख्स भारतीय है या फिर पाकिस्तानी. यहां पर सबसे अहम बात ये है कि लोगों के पास बात करने का तरीका नहीं है. किसी को भी किसी का भी अपमान करने का कोई हक नहीं है. खासकर उनकी फैमिली के सामने तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए. इस तरह की चीजें नहीं होनी चाहिए.”

रिजवान के इस पोस्ट में भारत का नाम देख फैन्स भड़क गए और उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को खूब सुना डाला. एक यूजर ने लिखा,

"कुछ तो शर्म करो यार. साफ दिख रहा था कि वो पाकिस्तान से था. फिर भी "पाकिस्तान या भारत से" लिख रहे हो. कुछ तो शर्म करो."

एक और यूजर ने लिखा,

“यहां पर 'भारत' का जिक्र करना बिल्कुल भी जरूरी नहीं था. जबकि फैन ने खुद ही कह दिया है कि वो पाकिस्तान से है.”

एक और यूजर ने लिखा,

“उस इंसान ने खुद ही कहा कि वो पाकिस्तानी है. बावजूद इसके आपको इंडिया का नाम लेना ही था, क्योंकि आप एक बार फिर वही PR का गंदा खेल खेल रहे हैं, जो शमी के साथ किया था.”

एक और यूजर ने लिखा,

“क्या जिसने इस तरह की हरकत की वो भारत से था? जब ये बात पूरी तरह से स्पष्ट है कि वो इंडियन नहीं था, तो फिर इसमें इंडिया का नाम क्यों लाया गया. स्पोर्ट्समैन एंबेसेडर होते हैं और उन्हें कुछ भी लिखने या बोलने से पहले सोचना चाहिए.”

एक और यूजर ने लिखा,

"भारत का नाम लिए बिना आप अपनी ओर ध्यान आकर्षित नहीं कर सकते."

ये भी पढ़ें: पाक क्रिकेटर ऐसा भड़का फैन को मारने दौड़ पड़ा, महिला रोकती रही, फिर...

मामला क्या था?

दरअसल, 18 जून को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि हारिस रऊफ की एक शख्स से कहा-सुनी हो रही है. इस दौरान हारिस काफी गुस्से में थे. एक महिला के रोकने के बावजूद गुस्से से तमतमाए हारिस अपनी चप्पल छोड़कर उस फैन की तरफ बढ़ते हैं. हालांकि, वहां मौजूद बाकी लोगों की तरफ से बीच बचाव किया जाता है. गनीमत ये रही कि इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने दोनों के बीच हाथापाई नहीं होने दी. वीडियो में कथित तौर पर हारिस गुस्से में ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि “तेरा इंडिया नहीं है ये”. जिस पर फैन उन्हें जवाब देते हुए कहता है, “मैं पाकिस्तान से हूं.” वीडियो में आगे भी दोनों पक्ष एक दूसरे से कुछ कहते हैं, पर वो स्पष्ट सुनाई नहीं दे रहा है.


फैन्स के साथ हुई नोकझोंक को लेकर हारिस रऊफ ने X पर पोस्ट कर अपनी सफाई सामने रखी. उन्होंने लिखा,

“मैं ये मुद्दा सोशल मीडिया पर नहीं लाना चाहता था. पर क्योंकि अब वीडियो वायरल हो गया है तो मैंने इस पर अपना पक्ष रखना जरूरी समझा. पब्लिक फिगर होने के नाते हम हर तरह के फीडबैक के लिए तैयार रहते हैं. फैन्स को हमारा सपोर्ट करने और हमारी आलोचना करने की पूरी आजादी है. लेकिन जब बात मेरे परिवार और मेरे पेरेंट्स पर आएगी तो मैं इसका जवाब देने में पीछे नहीं रहूंगा.”

वीडियो वायरल होने के बाद शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद हफीज समेत कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने हारिस रऊफ का सर्मथन किया था.

वीडियो: Haris Rauf के साथी आए उनके सपोर्ट में