The Lallantop

PSL में बाबर आजम का विकेट लेने के बाद मोहम्मद आमिर किसकी तरफ दौड़े, वीडियो वायरल हो गया

चार गेंदों तक Amir ने Babar को छकाया और आखिरकार एक इनस्विंगर फेंकी, जो बाबर के पैड पर जा लगी. अंपायर ने उंगली उठा दी. बाबर 7 गेंद पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

post-main-image
विकेट के बाद आमिर का जश्न देखने लायक था! (फोटो- X)

IPL 2025 में हमने कई प्लेयर्स के अलग-अलग सेलिब्रेशन देखे. कुछ के साथ तो BCCI ने सख्ती भी दिखाई, और जुर्माना ठोंक दिया. इस बीच पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का एक एनिमेटेड सेलिब्रेशन चर्चा में है. सेलिब्रेशन है पाकिस्तानी पेसर मोहम्मद आमिर का. 27 अप्रैल को क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच खेले गए मैच में तेज-तर्रार आमिर ने अपने ही एक पुराने साथी और पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज को धूल चटा दी. और फिर ऐसा दौड़े, कि उनके इंटेंट की चर्चा होने लगी.

बात शुरू हुई आमिर की गेंदबाजी से. पेशावर जाल्मी के बैटर बाबर आजम मैदान पर आए. क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से खेल रहे आमिर ने पहली ही गेंद बाउंसर मारी, जो सीधे बाबर के हेलमेट पर जा लगी. बाबर थोड़ा हिल गए. कनकशन टेस्ट हुआ. लेकिन वो डटे रहे. पर आमिर कहां रुकने वाले थे? चार गेंदों तक बाबर को छकाया और आखिरकार एक इनस्विंगर फेंकी, जो बाबर के पैड पर जा लगी. अंपायर ने उंगली उठा दी. बाबर 7 गेंद पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन विकेट के बाद आमिर का जश्न देखने लायक था!

आमिर तो जैसे आसमान में उड़ रहे थे. वो सीधे क्वेटा के डगआउट की तरफ भागे, जहां वेस्टइंडीज के लीजेंड क्वेटा की टीम के मेंटॉर सर विव रिचर्ड्स और बैठे थे. आमिर ने जोश में विव की तरफ इशारा किया, लेकिन विव ने उन्हें शांत रहने का इशारा किया. मानो जैसे बोल रहे हों, "चिल करो भाई, अभी गेम बाकी है!" लेकिन आमिर का ये एनिमेटेड सेलिब्रेशन वायरल हो गया. एक यूजर ने X पर लिखा,

“ये बॉलर विव के सामने बच्चा है.”

तो एक सज्जन ने लिखा,

“क्रिकेट में इस तरह की आक्रामकता बहुत पसंद आ रही है.”

मैच में आमिर ने 3 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लिया. लेकिन उनके साथी फहीम अशरफ ने तो कमाल ही कर दिया. 3 और 3 गेंद बॉलिंग की, और 5 विकेट ले लिए. क्वेटा ने पेशावर जाल्मी को 64 रनों से मैच हरा दिया.

बाबर की बात करें तो वो PSL 2025 में फॉर्म के लिए तरस रहे हैं. उन्होंने अभी तक सीजन में 117 रन बनाए हैं. लेकिन वो टॉप 10 बैटर्स में भी नहीं हैं. इसी के साथ उनकी टीम चौथे नंबर पर अटकी है. टीम 6 मैच में सिर्फ 2 ही जीत पाई है. उधर, ग्लैडिएटर्स की टीम तीसरे नंबर पर है.

वीडियो: कराची किंग्स से क्यों निकाले गए थे Babar Azam? फ्रैंचाइज मालिक ने एक-एक चीज़ बताई