The Lallantop

ऑस्ट्रेलियन बैटर की एक भविष्यवाणी सच, दूसरी सच हुई तो गेम ओवर!

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने प्रिडिक्ट किया कि उनकी टीम भारत के ख़िलाफ़ फ़ाइनल खेलेगी. जीतेगी या हारेगी? इस पर जो कहा है, वो ख़तरनाक़ है.

post-main-image
ऑस्ट्रेलया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने की फाइनल्स की प्रिडिक्शन (फोटो- इंडिया टुडे)

वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मुक़ाबले में बस कुछ ही घंटे बाकी हैं. फैन्स अपनी एक्साइटमेंट संभाले नहीं संभाल पा रहे. इस बीच इंटरनेट पर ऑस्ट्रेलिया टीम के धाकड़ ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) का एक पुराना इंटरव्यू तैर रहा है. इसमें उन्होंने भविष्यवाणी की थी, कि वर्ल्ड कप के फाइनल में उनकी टीम भारत को ऑल-आउट कर देगी.

मार्श IPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेलते हैं. मई 2023 में मिचेल मार्श ने DC फ्रेंचाइज़ी के साथ एक पॉडकास्ट किया था. उसी बातचीत में मिचेल ने कहा था कि वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया भारत को हराकर छठी बार ट्रॉफी उठाएगा. इतने पर रुके नहीं, एकदम 'सटीक' बातें बताईं. कहा था कि ऑस्ट्रेलिया की टीम दो विकट के नुक़सान से 450 रन बनाएगी. और भारत को 385 रनों से हराएंगे. यानी 65 रनों पर ऑल आउट.

प्रिडिक्शन के ठीक छह महीने बाद वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत आमने सामने खेलेंगे. फैन्स मिचेल का वो क्लिप जमकर शेयर कर रहे हैं, क्योंकि यूज़र्स पहले तो इसी बात से हैरान हैं कि मिचेल की भारत के साथ फाइनल खेलने वाली बात सच साबित हुई है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में पांच बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं.

2003 वाले वर्ल्ड कप में भी फाइनल्स में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला भारत से हुआ था. जोहानसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में रिकी पोंटिंग की टीम ने भारत को हराया था. तब ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए थे. पोंटिंग ने 121 गेंदों पर चार चौकों और आठ छक्कों की मदद से 140 रन बनाए. डेमियन मार्टिन ने 84 गेंदों पर 88 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 39.2 ओवर में 234 रन पर आउट किया. वीरेंद्र सहवाग ने 81 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 82 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें - वर्ल्ड कप 2023 में बना शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 20 नहीं, 30 नहीं, 35 भी नहीं, बल्कि...

हालांकि, इस वर्ल्ड कप में तो हमारा पाला ही मज़बूत रहा. चार हफ्ते पहले भारत ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से बुरी तरह हराया था. पैट कमिंस की टीम 199 रन पर आउट हो गई थी.

वीडियो: एडम ज़ैम्पा ने BBL में जो किया, उससे बहुत खफ़ा होंगे मिचेल स्टार्क