The Lallantop
Logo

मयंक यादव, नितीश रेड्डी को इंडिया डेब्यू कैप मिलते ही करोड़ों का हुआ फायदा!

मयंक को पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक ने, तो नितीश को पूर्व विकेट-कीपर पार्थिव पटेल ने भारतीय कैप सौंपी.

भारत-बांग्लादेश के बीच T20I सीरीज शुरू हो चुकी है. सीरीज का पहला मैच ग्वालियर में खेला गया. मैच में टॉस से पहले ही मयंक यादव और नितीश रेड्डी को भारतीय कैप मिल गई थी. 22 साल के मयंक को पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक ने कैप सौंपी. वहीं नितीश को पूर्व विकेट-कीपर पार्थिव पटेल ने भारतीय कैप सौंपी. मयंक यादव  IPL 2024 के दौरान चर्चा में आए थे. सिर्फ़ चार मैच खेलने वाले मयंक ने कुछ ओवर्स में ही लोगों को फ़ैन बना लिया. अपनी रॉ पेस के चलते मयंक लोगों की नज़र में आ गए थे. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.