मयंक यादव कहां हैं? IPL2024 के दौरान मयंक की खूब चर्चा थी. 155+ की पेस वाली बोलिंग कर रहे मयंक को लेकर दुनिया उत्साहित थी. लोग चाहते थे कि मयंक T20 World Cup 2024 में खेलें. वर्ल्ड कप बीत चुका है. टीम इंडिया लंबे ब्रेक पर है, लेकिन IPL2024 में चोटिल हुए मयंक अभी तक ग्राउंड पर नहीं लौटे.
मयंक यादव के साथ अब क्या हुआ, मैदान पर वापस कब दिखेंगे?
Mayank Yadav IPL 2024 के बाद से ही एक्शन से दूर हैं. IPL के दौरान उन्हें चोट लगी थी. वह अभी तक इस चोट से उबर नहीं पाए हैं. अब इन पर कुछ अप़डेट्स आई हैं.

ना तो उन्हें दलीप ट्रॉफ़ी की टीम में चुना गया. और ना ही वह दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में खेल रहे हैं. मयंक लगभग चार महीने से क्रिकेट से दूर हैं. और इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, वह अभी तक पूरी तरह फ़िट नहीं हो पाए हैं. एक DDCA ऑफ़िशल ने एक्सप्रेस से कहा,
'बीते तीन महीनों में उन्होंने हर दूसरा हफ़्ता NCA में बिताया है. वह DPL में नहीं खेले और हमें नहीं पता कि वह कब उपलब्ध होंगे. लेकिन हमें उम्मीद है कि वह हमारे पहले रणजी ट्रॉफ़ी गेम से पहले अपने बेस्ट पर लौट आएंगे.'
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी कप्तान के साथ थर्ड अंपायर ने किया ऐसा, बवाल होना तय!
मयंक के मेंटॉर और दिल्ली के पूर्व अंडर-19 कोच नरेंद्र नेगी ने एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि मयंक अभी NCA फ़िजियो और ट्रेनर्स की निगरानी में हैं. वह बोले,
‘उन्हें NCA के फ़िजियो ने एक रूटीन दिया है. वह उनके शरीर को मॉनीटर कर रहे हैं. वह अपनी स्ट्रेंथ पर काम कर रहे हैं और उन्हें पैर और बैक मसल्स डेवलप करने के लिए कहा गया है. वह मयंक के साथ बहुत सावधानी बरत रहे हैं. उन्हें हर दिन 12-15 ओवर्स फेंकने को कहा गया है.
उन्होंने मयंक के लिए छोटे गोल्स सेट किए हैं. इसीलिए वह हर दूसरा हफ़्ता NCA में बिताते हैं. कई एथलीट्स के लिए चोट से ज्यादा फ़्रस्ट्रेटिंग रीहैब होता है. मैंने मयंक से कहा है कि वह इसे एक चैलेंज की तरह लें. बुमराह लगभग एक साल नहीं खेले थे. लेकिन वह एक बहुत बेहतर बोलर के रूप में वापस आए.’
मयंक के हाल से टीम इंडिया के पूर्व बोलिंग कोच पारस महाम्ब्रे बहुत निराश हैं. उन्होंने एक्सप्रेस से ही बात करते हुए मयंक की हालत पर चिंता जताई. महाम्ब्रे बोले,
‘मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि अगर वह तैयार नहीं हैं, तो उन्हें खिलाओ मत. इस उम्र में उन्हें बोलिंग करनी ही होगी. एक बोलर को बोलिंग करनी चाहिए. आप जितना बोलिंग करेंगे, उतना आपके पास कंट्रोल होगा, आपको पता होगा कि आपका शरीर कितना लोड ले सकता है.
आप यह कहते हुए उन्हें रूई में नहीं लपेट सकते कि वह चोटिल हो जाएंगे. हम उनसे बहुत ज्यादा बोलिंग नहीं करा सकते, लेकिन आपको इस मामले में स्मार्ट रहना होगा. एक फास्ट बोलर के रूप में उन्हें फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना चाहिए.’
22 साल के मयंक ने अभी तक बस एक फ़र्स्ट क्लास मैच खेला है. जबकि उनके नाम 17 लिस्ट ए और 14 T20 मैच हैं. लेकिन उनकी स्पीड ने IPL डेब्यू पर ही लोगों को फ़ैन बना लिया था. और इन लोगों में इयन बिशप और डेल स्टेन जैसे दिग्गज भी शामिल थे. इन लोगों ने मयंक को जल्दी से जल्दी इंटरनेशनल क्रिकेट में शामिल करने की मांग की थी. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. मयंक चोटिल हो गए. उम्मीद है कि वह जल्दी ही वापसी करेंगे. और इंटरनेशनल लेवल पर भी कमाल कर दिखाएंगे.
वीडियो: स्पीडस्टार मयंक यादव पर जो अपडेट आया है, फैन्स की चिंता को बहुत बढ़ा देगा!