The Lallantop

नीरज चोपड़ा से शादी? मनु ने सब स्पष्ट बता दिया!

सोशल मीडिया पर लगातार एक अफवाह फैल रही थी. लोग बता रहे थे कि भारत के दो सबसे सफल ओलंपियंस नीरज चोपड़ा और मनु भाकर की शादी होने वाली है. और अब मनु ने इन अफवाहों पर रिएक्ट किया है.

post-main-image
नीरज चोपड़ा से शादी की ख़बरों पर बोलीं मनु भाकर (AP)

मनु भाकर और नीरज चोपड़ा. भारत के सबसे सफल ओलंपियंस की लिस्ट में शामिल दो युवा. हरियाणा से आने वाले इन दोनों ने पेरिस ओलंपिक्स में भारत को तीन मेडल्स दिलाए. मनु एक ही ओलंपिक्स में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बनीं. तो नीरज ने टोक्यो में गोल्ड जीतने के बाद पेरिस में सिल्वर जीता. और इस जीत के बाद जब दोनों मिले, तो भारतीय सोशल मीडिया पर अलग चर्चा होने लगी. और अब इस चर्चा पर मनु का कॉमेंट भी आया है.

दरअसल लोगों ने नीरज और मनु की शादी की बातें उड़ा दी थीं. और जैसा कि हम जानते हैं, भारत देश में प्रचलित तमाम त्यौहारों में शादी का सबसे अलग महत्व है. कई लोगों के तो जीवन का लक्ष्य ही शादियां कराना होता है. और ऐसे ही लोगों ने सबसे पहले नीरज-मनु की शादी की बातें शुरू कीं. ये बातें इतनी तेजी से फैलीं, जैसे हिंडनबर्ग की पहली रिपोर्ट. किसी को नहीं मालूम था कि इसमें सच कितना है, लेकिन बात सबको करनी थी.

और ये बातें फैलने लगीं तो मनु के पिताजी को सफाई देनी पड़ी. मनु के पिता, राम किशन भाकर ने हिंदी अखबार दैनिक भास्कर से कहा,

‘अभी तो मनु बहुत छोटी है. उसकी शादी की उम्र भी नहीं हुई है. हम तो इस बारे में अभी सोच भी नहीं रहे हैं.’

यह भी पढ़ें: पूरी हुई गंभीर की एक और इच्छा, इंडिया को मिला नया कोच

मनु-नीरज के अलावा, नीरज और मनु की मां का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चल रहा था. इस वीडियो में दोनों कुछ बात करते दिख रहे थे. और इसी दौरान मनु की मां ने नीरज का हाथ अपने सर पर रखकर मानो उन्हें किसी चीज को लेकर कसम दी थी. मनु के पिता ने इस पर भी रिएक्ट किया. उन्होंने कहा कि मनु की मां तो नीरज को अपने बेटे जैसा मानती हैं.

प्रतिक्रिया नीरज के परिवार से भी आई. नीरज के चाचा बोले,

‘जिस तरह से नीरज मेडल लेकर आया, और सभी देशवासियों को इस बारे में जानकारी मिल गई. वैसे ही शादी होगी तो सबको पता चल जाएगा.’

ये हुई परिवार की बात. अब आते हैं मनु पर. उन्होंने भी इस पर रिएक्ट किया है. एक बातचीत के दौरान मनु से सोशल मीडिया पर चल रही बातों पर प्रतिक्रिया मांगी गई. मनु से पूछा गया,

'सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. आपकी मम्मी और नीरज चोपड़ा कुछ बात कर रहे हैं. क्या बात हो रही थी.'

जवाब में मनु कहती हैं,

‘मुझे ज्यादा नहीं पता. क्योंकि उस समय मैं वहां पर नहीं थी. लेकिन हम 2018 से मिलते आ रहे हैं. इवेंट्स और कॉम्पटिशन में. वैसे ज्यादा बातचीत तो नहीं होती है. लेकिन इवेंट्स वगैरह में हो जाती है थोड़ी-बहुत. वही है कि थोड़ा-बहुत हो जाता है कभी-कभी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है जैसा सुनने में आ रहा है.’

बता दें कि मनु ने में Paris Olympics 2024 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट्स में ब्रॉन्ज़ मेडल जीते थे. जबकि नीरज ने जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता. इस इवेंट का गोल्ड मेडल पाकिस्तान के अरशद नदीम के पास गया. नदीम ने 92.97 मीटर का ओलंपिक्स रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता था.

वीडियो: मां के बयान, विनेश और अरशद नदीम पर नीरज चोपड़ा ने अब क्या बताया?