मनु भाकर. कुछ ही महीनों पहले तक पूरे देश में इनकी चर्चा थी. तमाम बातें चल रही थीं. पेरिस ओलंपिक्स में मनु ने जब डबल मैडल जीते, तो खूब चर्चा हुई. लेकिन फिर इन्होंने ब्रेक लिया और धीरे-धीरे चर्चा से दूर हो गईं. अब मनु फिर से चर्चा में हैं. क्योंकि उनका नाम खेल रत्न अवॉर्ड के लिए शॉर्ट-लिस्ट हुए एथलीट्स में शामिल नहीं है.
खेल रत्न कब बनेंगी मनु भाकर, पापा का गुस्सा देख जागेगी सरकार?
मनु भाकर को खेल रत्न नहीं मिलेगा. इस अवॉर्ड की शुरुआती लिस्ट देखने के बाद लोगों को ऐसा ही लगा था. खूब बवाल भी मचा. अब रिपोर्ट्स हैं कि स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री इस मामले में एक्शन लेने वाली है.
.webp?width=360)
ये ख़बर सामने आने के बाद बवाल बढ़ा. जिसके बाद अब रिपोर्ट्स हैं कि स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री जल्दी ही अपनी शक्तियों का प्रयोग कर उनका नाम इस लिस्ट में डालेगी. मनु ने पेरिस ओलंपिक्स के दौरान दो ब्रॉन्ज़ मेडल्स अपने नाम किए थे. वह ऐसा करने वाली पहली और इकलौती भारतीय एथलीट हैं.
यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा से शादी? मनु ने सब स्पष्ट बता दिया!
22 साल की मनु इससे पहले इंटरनेशनल लेवल पर कई मेडल्स जीत चुकी थीं. लेकिन ओलंपिक्स में उन्हें पहली बार मेडल्स मिले. इसके बाद लोगों को उम्मीद थी कि मनु को इस बार देश के सबसे बड़े खेल अवॉर्ड मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा. लेकिन, जब लिस्ट बनी तो इसमें मनु का नाम नहीं था.
सोमवार, 23 दिसंबर को टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने इस पर रिपोर्ट छापी. जिसके बाद खूब बवाल मचा. मनु के पिता ने इस ख़बर पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए वह बोले,
'मुझे उसको शूटिंग के खेल में डालने पर अफ़सोस हो रहा है. मुझे उसको एक क्रिकेटर बनाना चाहिए था. फिर सारे अवॉर्ड्स उसके हिस्से में आते. उन्होंने एक ओलंपिक्स में दो मेडल्स जीते, किसी ने ऐसा कभी नहीं किया था. आप मेरे बच्चे से देश के लिए और क्या उम्मीद करते हैं? सरकार को उसके प्रयासों को समझना चाहिए. मैंने मनु से बात की, वह इस सबसे बहुत दुखी हैं. उसने मुझसे कहा कि मुझे ओलंपिक्स जाकर देश के लिए मेडल्स जीतने ही नहीं चाहिए थे. शायद मुझे स्पोर्ट्सपर्सन ही नहीं बनना चाहिए था.'
बवाल बढ़ा तो दावा हुआ कि स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री ये ग़लती सुधारेगी. मनु का नाम शॉर्ट-लिस्ट किया जाएगा. बता दें कि अब से पहले, ओलंपिक्स में मेडल्स जीतने वालों को खेल रत्न दिया जाता था. साल 2021 टोक्यो ओलंपिक्स और पैरालंपिक्स में मेडल जीतने वाले सारे एथलीट्स को खेल रत्न दिया गया था.
इस मसले पर मिनिस्ट्री ऑफ़िशल्स ने दावा किया कि शूटर मनु ने इसके लिए अप्लाई ही नहीं किया था. लेकिन मनु के पिता का कहना है कि मनु ने खुद इस अवॉर्ड के लिए अप्लाई किया था. सोर्सेज़ के हवाले से टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने दावा किया था कि स्पोर्ट्स मिनिस्टर मनसुख मांडविया खेल रत्न, अर्जुन अवॉर्ड, द्रोणाचार्य अवॉर्ड्स की लिस्ट देखेंगे. और बुधवार, 25 दिसंबर को इस पर अप्रूवल देंगे. सोर्सेज़ के मुताबिक मांडविया अभी ट्रेवल ही कर रहे हैं. उन्हें मनु से जुड़े विवाद के बारे में जानकारी दे दी गई है.
वीडियो: 'हम 2018 से मिलते आ रहे हैं लेकिन...', नीरज चोपड़ा के साथ शादी की अफवाहों पर मनु भाकर का जवाब