The Lallantop

पहले धोनी को लपेटा, फिर गंभीर से हुई लड़ाई पर बड़ा खुलासा... मनोज तिवारी क्या कह गए?

टीम इंडिया में ज्यादा मौके नहीं मिलने पर MS Dhoni से नाराजगी जताने की बात करने वाले Manoj Tiwary ने Gautam Gambhir को लेकर बड़ा बयान दिया है. तिवारी ने इसमें साल 2015 के झगड़े का जिक्र किया है.

post-main-image
मनोज तिवारी और गौतम गंभीर के बीच साल 2015 में रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान लड़ाई हो गई थी (PTI)

बंगाल क्रिकेट टीम के कप्तान मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं. 18 फरवरी 2024 को वो आखिरी बार रणजी ट्रॉफी मैच में बिहार के खिलाफ मैदान पर उतरे. मैच में बंगाल की टीम ने आसान जीत हासिल की. मैच खत्म होने के बाद मनोज तिवारी ने अलग-अलग इंटरव्यू के दौरान कई खुलासे किए हैं. टीम इंडिया में ज्यादा मौके नहीं मिलने पर धोनी (MS Dhoni) से नाराजगी जताने की बात करने वाले तिवारी ने अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर बड़ा बयान दिया है.

मनोज तिवारी के मुताबिक, उनके क्रिकेट करियर के दौरान कई यादगार लम्हे रहे लेकिन एक चीज जो वही भुला नहीं पाए हैं, वो गौतम गंभीर के साथ हुई उनकी लड़ाई है. इसको लेकर उन्होंने स्पोर्ट्स नाऊ को दिए इंटरव्यू में कहा,

“मैं मानता हूं कि गौतम गंभीर के साथ हुई मेरी लड़ाई एक बड़ी भूल थी. मेरे दोस्तों से आप मिलेंगे तो आपको पता चलेगा कि मैं उस तरह का खिलाड़ी नहीं हूं, जो अपने सीनियर प्लेयर्स से भिड़ता है. मैं उस लड़ाई से अपने आप को दूर कर सकता था. सीनियर्स के साथ मेरे रिश्ते अच्छे हैं, लेकिन एक लड़ाई ने मेरी छवि खराब कर दी थी.”

तिवारी से जब सवाल पूछा गया कि क्या गंभीर ने आपसे मैच के बाद कहा था, “तू बाहर मिल, आज तो तू गया?” इसके जवाब में उन्होंने हंसते हुए कहा,

“हां, ये बात सच है. उन्होंने जो कहा वो उनकी अपरिपक्वता को दिखाता है और उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था. कोटला में पत्रकारों वाला टेंट मैदान के अंदर लगा होता है और इसलिए किसी ने ये बात सुनी. मुझे इस लड़ाई को लेकर और भी बुरा इसलिए लगता है, क्योंकि बाद में हमने एक ही टीम के लिए क्रिकेट खेला और साथ में काफी बात भी की. जब हम KKR के लिए साथ खेलते थे तब हम काफी बातें किया करते थे.”

ये भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद सामने आए मनोज तिवारी, कोहली-रोहित का नाम लेकर धोनी को क्यों लपेट लिया?

तिवारी ने आगे कहा,

“गंभीर और मेरे अंदर खेल को लेकर काफी जुनून है. लेकिन इस जुनून की वजह से कभी-कभी कुछ ऐसा हो जाता है, जो लोगों के सामने नहीं होना चाहिए. हालांकि इसके बाद ना तो हमारी मुलाकात हुई और ना ही इस मुद्दे को लेकर हमने कभी बात की.”

क्या हुआ था?

दरअसल, साल 2015 में फिरोज शाह कोटला मैदान पर बंगाल और दिल्ली के बीच रणजी मुकाबला खेला जा रहा था. मैच में मनोज तिवारी नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए आए थे. वो पहले कैप पहनकर बैटिंग कर रहे थे. कुछ देर बाद उन्होंने सुमित नरवाल की बॉलिंग के दौरान हेलमेट मंगाने के लिए इशारा किया. तभी स्लिप में खड़े गौतम गंभीर से उनकी बहस हो गई थी. जिसके बाद खिलाड़ियों ने आकर बीच-बचाव किया था. बताते चलें कि दोनों ही प्लेयर्स काफी समय तक कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के लिए साथ में क्रिकेट खेल चुके हैं.

वीडियो: गौतम गंभीर ने यशस्वी जयसवाल की तारीफ करते हुए किसको सुना दिया?