‘अभी न जाओ छोड़कर, कि दिल अभी भरा नहीं...’ 1961 की फिल्म ‘हम दोनों’ का यह गाना सिर्फ भारत में प्रसिद्ध नहीं है. आशा भोंसले और मोहम्मद रफी की आवाज में यह गाना आज दुनियाभर में फिर चर्चा में आ गया है. इस बार चर्चा की वजह बना फुटबॉल का बड़ा क्लब. नाम मैनचेस्टर सिटी (Manchester City). क्लब ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह गाना केविन डिब्रूने (Kevin De Bruyne) के लिए पोस्ट किया है. जैसे ही ये वीडियो सामने आया, भारत में चर्चा होने लगी. वीडियो वायरल हो गया.
इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी ने 'अभी न जाओ छोड़कर...' गाना लगाकर सभी को इमोशनल क्यों कर दिया?
EPL क्लब Manchester City ने इंस्टाग्राम हैंडल पर Kevin De Bruyne के लिए हिंदी गाना पोस्ट किया है. बेल्जियम के स्टार मिडफील्डर इस सीज़न के बाद क्लब को छोड़ने वाले हैं. इंग्लिश क्लब के लिए वह बीते एक दशक से सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक रहे हैं.

मैनचेस्टर सिटी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘जो ख़त्म हो किसी ज़गह यह ऐसा सिलसिला नहीं.’ फिर कई भारतीय भाषाओं में उन्हें धन्यवाद भी कहा'. बता दें कि, बेल्जियम के स्टार मिडफील्डर इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) के इस क्लब को इस सीजन के बाद अलविदा कहने वाले हैं. लगातार चार बार के चैंपियन क्लब के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा है. टीम शीर्ष चार से भी बाहर है. एक दशक से टीम का हिस्सा रहे डिब्रूने (Kevin De Bruyne) ने हाल ही में टीम का साथ छोड़ने की बात कही है. इससे टीम के प्रशंसक बहुत निराश हैं. प्रशंसकों की इसी निराशा को क्लब ने गाने के जरिए उन तक पहुंचाने का प्रयास किया है. देखिए, इस पोस्ट में मैनचेस्टर सिटी ने कैसे केविन से अपील की है.
मैनचेस्टर सिटी के लिए क्यों विशेष हैं केविन?
प्रीमियर लीग के टॉप मिडफील्डर के रूप में केविन डिब्रूने की विरासत उनके आंकड़ों से स्पष्ट नजर आती है. उनकी उपलब्धियों ने इंग्लिश फुटबाॅल में सर्वश्रेष्ठ के मायने को बदल दिया है. प्रीमियर लीग में 118 असिस्ट केविन को महानतम मिडफील्डरों में शामिल करता है. उनके अलावा केवल रेयान गिग्स एकमात्र मिडफील्डर हैं, जो EPL में सर्वकालिक असिस्ट की संख्या में उनसे आगे हैं. हालांकि, अगर सबसे तेज असिस्ट की सेंचुरी की बात करें तो इस मामले में भी केविन सबसे आगे हैं.
यही नहीं बेल्जियम के इस स्टार मिडफील्डर ने कुल 280 EPL मैच में 70 गोल भी दागे हैं. केविन के टीम में रहते हुए मैनचेस्टर सिटी ने 70.08% मुकाबले जीते हैं. मैनचेस्टर सिटी के स्वर्णिम काल में भी केविन का योगदान अद्वितीय है. इनमें छह EPL खिताब, कई डोमेस्टिक कप और UEFA चैंपियंस लीग खिताब शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा को लेकर रायडू से भिड़ गए RCB के पूर्व कोच, बोले- 'आपने कभी कप्तानी नहीं... '
ये खिलाड़ी हो सकते हैं डिब्रूने के विकल्प
केविन डिब्रूने की उपलब्धियां ऐसी हैं कि उनका विकल्प तलाशना मैनचेस्टर सिटी के लिए सबसे मुश्किल कार्यों में से एक है. हालांकि, पिछले दो साल उनके लिए बहुत अच्छा नहीं रहा है. 33 वर्षीय मिडफील्डर को इसमें कई बार इंजरी का सामना करना पड़ा. अब अगर उनके विकल्पों की बात करें तो सर्वप्रथम नाम जर्मनी के 21 वर्षीय मिडफील्डर फ्लोरियन विट्ज का आता है. पिछले वर्ष बायर लेवरकुसेन की डबल ट्रॉफी जीत के वह सूत्रधार थे. इस दौरान उनके नाम बुंडेसलिगा में 18 गोल और 19 असिस्ट थे. उनके अलावा नीदरलैंड्स के 21 वर्षीय मिडफील्डर जावी सिमंस भी बेल्जियन दिग्गज की जगह लेने के लिए सही विकल्प हो सकते हैं. एस्टन विला के अटैकिंग मिडफील्डर मॉर्गन रोजर्स पर भी मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला की नजरें होंगी.
वीडियो: IPL 2025: लखनऊ ने मैच जीता, फिर भी Rishabh Pant से नाराजगी क्यों?