इस ट्रेंड को लेकर धोनी फैंस में काफी गुस्सा था. इस ट्रेंड पर ना सिर्फ फैंस बल्कि धोनी की पत्नी साक्षी सिंह धोनी भी गुस्सा हुईं. गुस्साई साक्षी ने ट्विटर से जरिए ऐसे ट्रेंड कराने वालों को लताड़ लगाई. साक्षी ने ट्वीट किया,
'ये सिर्फ अफवाहें हैं! मुझे लगता है कि लॉकडाउन ने लोगों को मानसिक रूप से अस्थिर कर दिया है! #DhoniRetires अपना काम करो!'
# काम हो गया
हालांकि कुछ ही वक्त बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर लिया. इसके बाद बीते संडे, 31 मई को साक्षी ने IPL टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बार फिर से धोनी से जुड़ी अफवाहों पर बात की. साक्षी ने कहा,'वह एकदम लो प्रोफाइल रहते हैं और अब लॉकडाउन के दौरान वह सोशल मीडिया से भी गायब हैं, इसलिए मुझे नहीं पता कि यह सब कहां से आता है. माही और मैं, हम दोनों ही न्यूज़ या सोशल मीडिया को फॉलो नहीं करते. जिस दिन यह हैशटैग ट्रेंड हो रहा था, मेरी एक करीबी दोस्त ने मुझे मैसेज कर पूछा- यह चल क्या रहा है? उसे पता था कि हम इस पर प्रतिक्रिया नहीं देंगे, लेकिन उस दिन कुछ हो गया. काम हो चुका था, मैसेज भेजा जा चुका था.'
बेन स्टोक्स का दावा, 'वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ जीतना ही नहीं चाहते थे धोनी, कोहली और रोहित'