The Lallantop

एमएस धोनी के नए हेयरस्टाइल पर सोशल मीडिया ढेर, अनिल कपूर भी खुद को रोक नहीं पाए

सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने धोनी के नए लुक की फ़ोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की. ये फ़ोटोज़ डलते ही धोनी का ये लुक वायरल हो गया. धोनी के नए लुक में धोनी के थोड़े लंबे बाल ही हैं लेकिन एक अलग स्टाइल में.

post-main-image
धोनी नए हेयरस्टाइल के पीछे एक दिलचस्प कहानी है और इसे आलिम हकीम ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर किया है. (फ़ोटो- ट्विटर और पीटीआई)

एमएस धोनी (MS Dhoni) दुनिया के सबसे पॉपुलर क्रिकेटरों में से एक हैं. उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं. कई लोग उन्हें 'कैप्टन कूल' भी कहते हैं. धोनी के फै़न्स उनकी स्टाइल कॉपी करने की भी कोशिश करते हैं. इसका सबसे ताज़ा उदाहरण है उनका नया हेयरस्टाइल. सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने धोनी के नए लुक की फ़ोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर कीं जिनके अपलोड होते ही पूर्व क्रिकेटर का ये नया लुक वायरल हो गया (Dhoni New Hairstyle Photos). 

एमएस धोनी शुरुआत में जब टीम इंडिया के लिए खेलते थे, तब लंबे बाल रखते थे. 2007 में पहला ICC T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने अपना हेयर स्टाइल बदल लिया. धोनी के नए लुक में उनके बाल थोड़े लंबे ही हैं, लेकिन एक अलग स्टाइल में. उनके नए हेयरस्टाइल के पीछे एक दिलचस्प कहानी है और इसे आलिम हकीम ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर किया है. 

उन्होंने लिखा,

“किसी भी क्रिएटिव आदमी के लिए महेंद्र सिंह धोनी के साथ जुड़ना एक बहुत बड़ा अवसर है. मैं उनका आभारी हूं कि मुझे उनके बालों को स्टाइल करने का मौक़ा मिला. लेकिन पिछले IPL से पहले जब हर कोई अपने बालों को शार्प और छोटा करवा रहा था, उसी समय माही भाई ने मुझे अपनी लंबे बालों वाली फैनमेड छवि दिखाई थी और मैं बस उस छवि का फ़ैन हो गया था. मैंने उनसे उनके बाल बड़ा करने को कहा. हम दोनों ने एक-दूसरे से वादा किया कि उनके बालों को नहीं छूएंगे. उन्हें बढ़ाते रहेंगे. फिर हम उन्हें काटेंगे और स्टाइल करेंगे.”

आलिम ने आगे लिखा,

"मैं माही भाई के लंबे बालों का बहुत बड़ा फ़ैन रहा हूं. हमने उनके बालों के लिए एक बिल्कुल नया टेक्स्चर और कलर बनाया है. मुझे माही भाई के लिए यह हेयरस्टाइल बनाने में बहुत मज़ा आया. इसलिए यहां मैं कुछ फ़ोटोज़ शेयर कर रहा हूं जो मैंने एक एडवरटाइज़मेंट फिल्म के लिए शॉट देने जाने से पहले क्लिक की थीं… उनके साथ काम करना हमेशा खुशी देता है."

एमएस धोनी के नए हेयरस्टाइल का पोस्ट कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया. इस पोस्ट पर हार्डी संधू, अरमान मलिक से लेकर रणवीर सिंह तक ने कॉमेंट किया है. पोस्ट पर अनिल कपूर ने कॉमेंट करते हुए लिखा,

“आलिम धोनी शानदार लग रहे हैं. शानदार हेयर कट और इसमें आलिम टच है.”

एक यूजर ने धोनी का लुक ऋतिक रोशन जैसा बताते हुए लिखा,

“ऋतिक रोशन धूम 4 के लिए वापस आ गए हैं.” 
 

एक यूजर ने धोनी के लुक के लिए लिखा,

“इंटरनेट आज धमाका होने वाला है.”

 


एक यूजर ने लिखा,

“माही भाई की झलक सबसे अलग.”

एक यूजर ने धोनी की एक फ़ोटो शेयर की, जिसपर लिखा है, 

“हीरो लग रहा हूं ना.”

एक अन्य यूजर ने धोनी की तारीफ़ में लिखा,

“लगता नहीं है कि हमारे माही भाई 42 साल के हैं.”

धोनी की तारीफ़ में और भी बहुत सारे कॉमेंट्स हैं. लेकिन आपको उनका ये लुक कैसा लगा हमें कॉमेंट बॉक्स में बताइए. 

ये भी पढ़ें: फ्लाइट में धोनी के बगल में बैठे फैन ने ऐसा क्या बताया, दोनों दो घंटे बतियाते रह गए