The Lallantop
Logo

बेंगलुरु वालों ने खेल-खेल में खेल डाले इतने सारे सुपर ओवर्स!

Maharaja Trophy T20 में गज़ब हो गया. बेंगलुरु और हुबली के बीच हुए लीग मैच का नतीजा निकालने के लिए कई सुपर ओवर्स कराने पड़े. इसके बाद मैच का फैसला आया.

महाराजा T20 ट्रॉफ़ी में गज़ब हो गया. एक मैच का रिज़ल्ट लाने के लिए तीन-तीन सुपर ओवर कराने पड़े. जी हां, बात मनीष पांडेय की हुबली टाइगर्स और मयंक अग्रवाल की बेंगलुरु ब्लास्टर्स के बीच हुए सीज़न के 17वें मैच की है. मयंक ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले बोलिंग चुनी थी. हुबली का पहला विकेट दूसरे ही ओवर में गिर गया. कप्तान मनीष ने टीम के लिए सबसे ज्यादा, 33 रन की पारी खेली. उन्होंने ये रन 22 गेंदों पर तीन छक्कों के साथ जोड़े. ओपनर मोहम्मद ताहा ने 14 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली. जबकि अनीश्वर गौतम ने 24 गेंदों पर 30 और मनवंत कुमार ने 15 गेंदों पर 28 रन बनाए. देखें वीडियो.