The Lallantop

चर्चित ऐप ने विनेश फोगाट के डिसक्वालिफ़ाई होने पर जोक मारा, लोग बुरी तरह भड़के

magicpin एक शॉपिंग ऐप है. इसके जरिए आप अपनी लोकेशन के आसपास के ब्रांड्स स्टोर पता कर सकते हैं. काफी चर्चित ऐप बताया जाता है. लेकिन विनेश से जुड़े घटनाक्रम पर मजाक करना कंपनी को भारी पड़ गया.

post-main-image
7 अगस्त की सुबह पता चला कि विनेश का वजन 50 किलो से 100 ग्राम ज़्यादा है.

पहलवान Vinesh Phogat के डिसक्वॉलिफ़ाई होने की हर तरफ चर्चा है. विनेश फोगाट बेहतरीन खेल दिखाते हुए 50 किलोग्राम वर्ग के कुश्ती इवेंट के फाइनल मुकाबले में पहुंच गई थीं. लेकिन 7 अगस्त की सुबह पता चला कि उनका वजन 50 किलो से 100 ग्राम ज़्यादा है. बाद में उन्हें मुक़ाबले के लिए अयोग्य क़रार दिया गया. इतनी मेहनत के बाद विनेश गोल्ड मेडल से चूक गईं. विनेश के साथ पूरा देश भी सदमे में है. लेकिन कुछ यहां भी मौके पर चौका मारने से बाज नहीं आ रहे हैं. @mymagicpin नाम के एक ऐप ने अपने X अकाउंट पर विनेश के वजन को लेकर एक पोस्ट किया जिस पर कई लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई. 

magicpin एक शॉपिंग ऐप है. इसके जरिए आप अपनी लोकेशन के आसपास के ब्रांड्स स्टोर पता कर सकते हैं. काफी चर्चित ऐप बताया जाता है. लेकिन विनेश से जुड़े घटनाक्रम पर मजाक करना कंपनी को भारी पड़ गया. विनेश के 100 ग्राम वजन की वजह से डिसक्वालिफाई होने की खबर शेयर करते हुए magicpin ने लिखा,

"100 ग्राम तो हमारा सिर्फ डेजर्ट (मीठा) खाने से ही बढ़ जाता है."

लोगों को magicpin का ये जोक जरा पसंद नहीं आया. आकाश सिंह नाम के यूजर ने लिखा,

"कहीं भी कुछ भी तरह से ह्यूमर जोड़ना है सबको. मैजिकपिन यह नहीं करना चाहिए था."

यह भी पढ़े: "बाल तक कटवा दिए", विनेश फोगाट के साथी ने बताई डिसक्वालिफिकेशन से पहले की कहानी

@lufeets नाम के यूजर ने लिखा,

"यह मार्केटिंग का समय नहीं है, इसे तुरंत हटाएं."

शौभिक कोले ने लिखा,

"बहुत ख़राब टेस्ट (वाला जोक). यह अच्छा विज्ञापन नहीं है."

अनुभव शर्मा नाम के यूजर ने लिखा,

"कुछ तो शर्म करो, एथलीट सालों से कड़ी मेहनत कर रहे हैं और भारत में आप जैसे कुछ लोग सोचते हैं कि सब कुछ एक मीम मटेरियल है."

कौशिक मेहता ने तो सीधा ऐप ही डिलीट कर दिया,

"अभी अभी ऐप डिलीट कर दिया."

लोगों की इतनी आलोचना के बाद magicpin ने अपनी पोस्ट के नीचे कॉमेंट करके लिखा कि वजन वाली बात उन्होंने आम लोगों के लिए की थी, जिसमें किसी भी एथलीट का जिक्र नहीं है.

वीडियो: 'देश का नुकसान हुआ है, अपील करेंगे', विनेश फोगाट पर बृजभूषण के बेटे ने क्या-क्या कहा?