The Lallantop

BCCI को खुली चुनौती दे रहा LSG का ये ख‍िलाड़ी, बोर्ड लंबा नाप सकता है!

LSG के स्पि‍नर Digvesh Rathi और उनके एनिमेटेड सेलि‍ब्रेशन की खूब चर्चा हो रही है. BCCI ने उन्हें दो बार चेतावनी भी दी है, लेकिन वो हैं कि मानने को तैयार नहीं है. हालांकि, दिग्गज कीवी खि‍लाड़ी ने उनका बचाव किया है.

post-main-image
सुनील नारायण को आउट करने के बाद दिग्वेश ने इस तरह से किया सेल‍िब्रेट. (फोटो- PTI)

लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के स्पि‍नर दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) और उनके एनिमेटेड सेलि‍ब्रेशन सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं. अब तो ऐसा लगने लगा है कि दि‍ग्वेश ने मानो ठान ही ल‍िया है कि BCCI उन्हें बैन ही कर दे! Punjab Kings के ख़ि‍लाफ प्र‍ियांश आर्य (Priyansh Arya), MI के ख़‍ि‍लाफ नमन धीर (Naman Dheer) और अब KKR के खिलाफ मैच में सुनील नरेन (Sunil Narine) को आउट करने के बाद तीसरी बार नोटबुक सेलि‍ब्रेशन उनकी मुश्क‍िलें बढ़ा सकता है. हालांकि, कीवी दिग्गज साइमन डूल का मानना इससे अलग है. उनका मानना है कि BCCI द‍िग्वेश को लेकर ज़्यादा सख्त़ है. आइए, जानते हैं क्या है द‍िग्वेश का सेलि‍ब्रेशन ज‍िसने उन्हें चर्चा का केंद्र बना दिया है.

दिग्वेश राठी दिल्ली के हैं. लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ 30 लाख रुपये के बेस प्राइस में इस सीज़न में जुड़े हैं. टीम में रव‍ि बि‍श्नोई के होने के बावजूद ये लेग स्प‍िनर अब तक टीम का सबसे मेन गेंदबाज बना हुआ है. गेंदबाजी यूनि‍ट के रूप में कमजोर द‍िख रही LSG को उनके बाहर जाने से बड़ा झटका लग सकता है. हालांकि, दिग्वेश मानने को तैयार नहीं हैं. KKR के ख़‍िलाफ मैच के बाद जब उनसे पूछा गया कि उनके आइडल सुनील नरेन तो कभी सेलि‍ब्रेट नहीं करते, फि‍र वो ऐसे सेलि‍ब्रेट क्यों करते हैं? इस पर उन्होंने बड़ा मज़ेदार ज़वाब द‍िया, 'मैं दिल्ली से हूं, न!'.

KKR के ख्रि‍लाफ मैच में नरेन का व‍िकेट लेने वाले दिग्वेश ने क्या कहा, देखें...

1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में दिग्वेश दिल्ली के अपने साथी प्रियांश आर्य को बॉलिंग कर रहे थे. उनका विकेट लेने के बाद दिग्वेश ने उन्हें कंधे से पुश करते हुए हाथ को नोटबुक बनाया, और उस पर उनका नाम लिखकर मिटा दिया. ये सेलिब्रेशन न BCCI को रास आया और न ही कमेंट्री कर रहे दिग्गज एक्स-क्रिकेटर सुनील गावस्कर को. गावस्कर ने ये तक कह दिया, 

'ये सही नहीं है. अगर बैट्समैन भी चौका-छक्का जड़ने के बाद इसी तरह सेलिब्रेट करे तो बॉलर ये बर्दाश्त नहीं कर सकेंगे'. 

दिग्वेश के इस सेलिब्रेशन के लिए BCCI ने उनपर 25 फीसदी मैच फीस का फाइन लगाया और चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा को लेकर रायडू से भिड़ गए RCB के पूर्व कोच, बोले- 'आपने कभी कप्तानी नहीं…'

मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी वही किया था

दिग्वेश ने तीन द‍िन बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ फिर से वही रवैया अपनाया. नमन धीर का विकेट लेने के बाद वो उनके पास नहीं गए, लेकिन फिर अपने हाथ को नोटबुक बनाया और अपने पुराने सेलिब्रेशन को रीप‍ीट कर दिया. इस बार BCCI ने बैन करने की चेतावनी दी और 50 फीसदी मैच फीस फाइन कर दी. द‍िग्वेश हैं कि तीसरे मैच में भी इसे फिर से दोहरा दिया है. इस बार हाथ की जगह जमीन को उन्होंने अपना नोटबुक बनाया. अब देखना ये है कि BCCI उनके इस सिलेब्रेशन पर कार्रवाई करता है या इस बार उनसे थोड़ी नरमी बरतता है.

डूल ने किया समर्थन

अब इसको लेकर कीवी दिग्गज साइमन डूल का बयान भी सामने आया. डूल की मानें तो दिग्वेश के इस सेलिब्रेशन में कोई समस्या नहीं है. उन्होंने मैच के बाद Cricbuzz पर चर्चा के दौरान कहा, 

'सीनि‍यर इंडियन प्लेयर कई बार इससे ज़्यादा आक्रामक होते हैं. BCCI उन पर तो कभी कार्रवाई नहीं करता. दि‍ग्वेश ने ऐसा क्या क‍िया है, वो नोटबुक बना रहे हैं?'

अब BCCI क्या फैसला लेता है, ये आने वाले दिनों में देखने वाली बात होगी. LSG के लिए दिग्वेश को होना काफी जरूरी है. 

वीडियो: IPL 2025: लखनऊ ने मैच जीता, फिर भी Rishabh Pant से नाराजगी क्यों?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स