The Lallantop

हार के बाद संजीव गोयनका ने पंत को फटकार लगाई? सोशल मीडिया पर हंगामा कटा है

LSG के ओनर Sanjeev Goenka और कप्तान Rishabh Pant की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. इन तस्वीरों में गोयनका काफी एनिमेटेड दिख रहे हैं. इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद गोयनका फैन्स के निशाने पर आ गए हैं.

post-main-image
पंत और गोयनका के बीच बातचीत की तस्वीरें वायरल हैं. (एक्स)

IPL 2025 अब तक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए कुछ खास नहीं रहा है. 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मैच में भी ऋषभ बैट से फ्लॉप रहे. साथ ही उनकी टीम को भी हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका (Sanjeev Goenka) और कप्तान ऋषभ पंत की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं.

इन तस्वीरों में गोयनका काफी एनिमेटेड दिख रहे हैं. इस बातचीत के बारे में ऑफिशियली कोई जानकारी नहीं आई है. लेकिन फैन्स कयास लगा रहे हैं कि गोयनका ने हार के बाद पंत को फटकार लगाई है. इन तस्वीरों के बहाने फैन्स पिछले सीजन को याद कर रहे हैं जब गोयनका ने खुलेआम केएल राहुल पर गुस्सा निकाला था. 

तस्वीरें  सामने आने के बाद संजीव गोयनका एक बार फैन्स के निशाने पर आ गए हैं. फैन्स इस घटना पर नाराजगी जता रहे हैं. वहीं कुछ फैन्स ने इसके मजे भी लिए हैं. सचिन शुक्ला नाम के एक शख्स ने संजीव गोयनका को सबसे खराब आईपीएल ओनर बताते हुए लिखा, 

हर मैच में वह पंत से इंटेस मूड में बात करते नजर आते हैं. और क्रिकेट के फैसलों में बहुत ज्यादा दखल देते हैं. वह हार के बाद खिलाड़ियों को सांस तक नहीं लेने देते.

rttrrtt
एक्स

वहीं क्रिकेट अड्डा नाम के एक्स हैंडल पर लिखा गया है, 

गोयनका कह रहे है : गुस्सा तो बहुत आ रहा है तुझ पर, लेकिन क्या करूं पब्लिक देख रही है!

rftftrf
एक्स

ये भी पढ़ें - KL Rahul ने पकड़ा शानदार कैच, लोग गोयनका के लिए क्या-क्या लिखने लगे?

एक और फैन ने गोयनका को निशाने पर लेते हुए लिखा, 

गोयनका से बड़ा तमाशेबाज नहीं देखा. जब आपकी टीम खराब दौर से गुजर रही होती है तो आपके टीम मेंबर्स को आपके समर्थन की जरूरत होती है, फटकार की नहीं. आप कभी भी मुंबई या सीएसके के ओनर्स जैसे नहीं हो सकते.

frfgbgfgf
एक्स

बात मैच की करें तो, लखनऊ सुपरजायंट्स को इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने आठ विकेट से हरा दिया. LSG ने इस सीजन में अब तक तीन मुकाबले खेले हैं. जिनमें से दो में उनको हार मिली है.  उनकी पहली हार ऋषभ पंत की पुरानी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ आई थी. वहीं दूसरे मैच में LSG ने SRH को 5 विकेट से हराकर जीत दर्ज की. 

बात 27 करोड़ रुपये में बिके ऋषभ पंत की करें तो वो इस सीजन बल्ले से संघर्ष करते दिखे हैं. पहले मैच में उनका खाता नहीं खुला. वहीं दूसरे मैच में चेज करते हुए वो 15 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि पंजाब किंग्स के खिलाफ भी पंत कोई छाप नहीं छोड़ पाए. और मात्र 2 रन बनाकर मैक्सवेल का शिकार बने. 

वीडियो: केएल राहुल-संजीव गोयनका वायरल फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स क्या बोले?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स