लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच IPL का मुकाबला. मैच में सारा ध्यान लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत पर था. LSG के कप्तान पंत IPL 2025 के ऑक्शन में 27 करोड़ की मोटी रकम लेकर आए थे. लेकिन उनकी फॉर्म अभी तक इस रकम को जस्टिफाई नहीं कर पाई है. पंत का बल्ला पंजाब के खिलाफ मैच में भी खामोश रहा. वो 5 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फिर क्या था, फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर. सोशल मीडिया पर ताने शुरू हो गए, कोई बोला "27 करोड़ का फ्रॉड", तो कोई बोला "पंजाब से डरने वाला अब LSG को डुबा रहा है".
ऋषभ पंत को फैन्स ने 'IPL इतिहास का सबसे बड़ा फ्रॉड' बताया!
Rishabh Pant का बल्ला पंजाब के खिलाफ मैच में भी खामोश रहा. वो 5 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

पंत के आउट होते ही सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ. स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए पंत को ने मजाक-मजाक में कह दिया था,
"मुझे बस एक टेंशन थी, वो थी पंजाब की. क्योंकि उनके पास 112 करोड़ का पर्स था, कहीं वो मुझे खरीद न लें. जब श्रेयस पंजाब गए, तो मुझे लगा कि मैं LSG में जगह बना सकता हूं. एक संभावना थी. लेकिन ऑक्शन के बारे में आप कभी नहीं जानते, इसलिए मैंने सोचा कि मैं इंतजार करूंगा और देखूंगा.”
लेकिन अब, जब पंजाब किंग्स के खिलाफ पंत रन नहीं बना पाए, तो वही पुराना बयान उनके गले की हड्डी बन गया. फैंस ने तुरंत उस बयान को उठाया और पंत को ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने X पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,
“पंजाब के खिलाफ ऋषभ पंत का सस्ते में आउट होना एक बेहतरीन सिनेमा है.”
X पर एक अन्य यूजर ने लिखा,
“ऋषभ पंत T20 में सबसे ज़्यादा ओवररेटेड बल्लेबाज हैं. कोई निरंतरता नहीं, कोई इम्पैक्ट नहीं, सिर्फ हाइप.”
एक शख्स ने तो उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने तक की बात लिख दी. लिखा,
“BCCI से अनुरोध है कि ऋषभ पंत को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटा दिया जाए. वो भारत के टॉप 10 विकेटकीपर में भी नहीं है.”
एक यूजर ने उन्हें सबसे महंगा फ्रॉड बता लिखा,
पिछली दो इनिंग्स में भी फेल"IPL इतिहास में सबसे महंगा 27 करोड़ रुपये का फ्रॉड."
कुछ ने तो ये भी कह दिया कि पंत की कप्तानी और बैटिंग दोनों ही ढीली हैं, और टीम को अब निकोलस पूरन को कप्तान बनाना चाहिए. पंत का ये फ्लॉप शो उनके लिए मुसीबत बनता जा रहा है, क्योंकि IPL 2025 में अब तक उनके स्कोर कुछ खास नहीं रहे. पहले मैच में उन्होंने 6 गेंदों में 0, दूसरे में 15 रन बनाए थे.
मैच की बात करें तो LSG ने पहले बल्लेबाजी की. 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए. टीम के लिए पूरन ने सबसे ज्यादा 44 और आयुष बदोनी ने 41 रनों की पारी खेली. अब्दुल समद ने 27 और मार्करम ने 28 रन बनाए. पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह और लॉकी फर्ग्यूसन ने कमाल की गेंदबाजी की. अर्शदीप ने 3 विकेट लिए. उनके अलावा फर्ग्यूसन, मैक्सवेल, यैनसन और चहल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.
वीडियो: IPL: ये खिलाड़ी बना LSG के हार की वजह
