The Lallantop

IPL की बंपर कमाई पर बड़ी बात बोल गए ललित मोदी

ललित मोदी ने लगातार ट्वीट्स कर सुनाया अपना दर्द.

post-main-image
ललित मोदी (FILE)

IPL का जब भी ज़िक्र होता है तो ललित मोदी का नाम सामने आ ही जाता है. चाहे वो IPL सीज़न की शुरुआत हो या फिर इस लीग से जुड़ी कोई भी बड़ी बात. इस बार मीडिया राइट्स के ऑक्शन के दौरान मोदी फिर से चर्चा में आ गए हैं. वजह है खुद उनके द्वारा किए गए ट्वीट्स.

IPL के शिल्पकार कहे जाने मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर बहुत सी बातें कहीं. इन ट्वीट्स के जरिए उन्होंने BCCI पर भी हमला बोला है. मोदी के मुताबिक IPL ने उनका नाम बैन कर दिया है. और कॉमेंट्री के दौरान भी उनका नाम नहीं लिया जा सकता है.

IPL से हुए बैन

मीडिया राइट्स के ऑक्शन में BCCI को करीब 48 हजार करोड़ की कमाई हुई है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने ललित मोदी की तारीफ की. इस पर ललित मोदी ने भी रिएक्ट किया. मोदी ने मंगलवार, 14 जून को एक ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि IPL  मैंने बनाया है और मेरे लिए यही काफी है. मोदी ने ट्वीट किया,

‘IPL ने मेरा नाम भी बैन कर दिया है, कॉमेंट्री के दौरान भी मेरा नाम नहीं लिया जा सकता है. उनके अंदर यही डर है, क्योंकि उन्होंने इस टूर्नामेंट को बनाने के लिए कुछ नहीं किया बल्कि सिर्फ इससे पैसा बनाया है. मुझे इससे फ़र्क नहीं पड़ता है, ये छोटी मानसिकता वाले हैं. लेकिन ये फैक्ट नहीं बदला जा सकता है कि इसे मैंने बनाया है. मेरे लिए यही काफी है.’

वहीं बुधवार, 15 जून को मोदी ने काफी सारे ट्वीट्स किए. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा,

'अपने बच्चे (IPL) को दुनिया में आगे बढ़ते हुए देखकर अच्छा लग रहा है. यह न केवल यह हमारे देश को जोड़ता है बल्कि यह वास्तव में दुनिया को दिखाता है कि हमारे पास दुनिया का सबसे अच्छा ब्रांड है, जिसे पूरी दुनियाभर में अरबों लोग प्यार करते हैं. जय हिंद.'

मैग्जीन को बनाया प्रोफाइल पिक्चर

इसके साथ ही ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी चेंज की है. उन्होंने कई पुरानी मैगजीन की कवर फोटोज को मिलाकर इसे ट्विटर पर अपना प्रोफाइल फोटो बनाया है. 

IPL को शुरू करने वाले ललित मोदी

ललित मोदी IPL के जनक माने जाते हैं. वो इस टूर्नामेंट को शुरू करने वाले लोगों में से एक हैं. साल 2008 में IPL की शुरुआत के वक्त ललित मोदी इसके चेयरमैन थे. हालांकि, बाद में उन पर कई तरह के आरोप लगे और BCCI ने उनसे पल्ला झाड़ लिया. तमाम केसेज के चलते मोदी को देश छोड़कर भी जाना पड़ा. वो काफी लंबे वक्त से देश से बाहर ही रह रहे हैं.

मीडिया राइट्स बिके

IPL मीडिया राइट्स की बात करें तो स्टार ने टीवी राइट्स को तो रिटेन कर लिया है, लेकिन डिजिटल राइट्स के लिए बोली वायकॉम 18 ने जीती. मीडिया राइट्स को चार कैटेगरी में बांटा गया था. पैकेज A, पैकेज B. पैकेज C और पैकेज D. पैकेज ए में टीवी राइट्स थे. PTI के मुताबिक इस पैकेज को डिज़्नी स्टार ने 23575 करोड़ रुपये में खरीदा है. पैकेज बी में डिजिटल राइट्स हैं. इन्हें वॉयकॉम 18 ने 20500 करोड़ में खरीदा है. पैकेज C, स्पेशल पैकेज है. इसमें नॉन–एक्सक्लूसिव मैच शामिल है. जिसमें एक सीज़न के 18 मुकाबले होंगे. यह पैकेज भी वायकॉम के पास है. और पैकेज D की बात की जाए, तो ये इंडिया से बाहर के टीवी और डिजिटल राइट्स हैं.

ऋषभ पंत की कप्तानी पर वसीम जाफर की ये बात गौर करने वाली है