The Lallantop

लखनऊ फ्रैंचाइज ने क्यों चुना केएल राहुल को अपना कप्तान?

IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने राहुल.

post-main-image
IPL फ्रेंचाइज़ी लखनऊ ने केएल राहुल को अपना कप्तान बनाया है ( फोटो क्रेडिट : PTI)
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को IPL फ्रैंचाइज़ लखनऊ ने 17 करोड़ की बड़ी रकम में साइन किया है. अब वह विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. 2018 में विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 17 करोड़ की बड़ी रकम में साइन किया था. इतना ही नहीं, लखनऊ ने केएल राहुल को अपना कप्तान भी बनाया है. केएल राहुल के अलावा लखनऊ ने मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को भी साइन किया है. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को 9.2 करोड़ और रवि बिश्नोई को चार करोड़ मिले हैं. केएल राहुल को कप्तान बनाने के बाद लखनऊ फ्रैंचाइज के मालिक संजीव गोयनका ने बड़ा बयान दिया है. गोयनका ने कहा है कि लखनऊ की कप्तानी करते हुए केएल राहुल अच्छे लीडर के तौर पर उभरेंगे. स्टार स्पोर्ट्स के प्रोग्राम में संजीव गोयनका ने कहा,
'लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल होंगे. मैं न सिर्फ राहुल की बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग बल्कि उनकी लीडरशिप स्किल्स से भी काफी प्रभावित हूं. लीडर के तौर पर वह उभर रहे हैं, और परिपक्व हो रहे हैं. वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें मैं अपनी टीम का कप्तान बनाना चाहता था. और मुझे भरोसा है कि अगर उन्हें सही वातावरण मिला. तो केएल राहुल अद्भुत लीडर बनेंगे.'
बता दें कि केएल राहुल इससे पहले IPL में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे थे. 2020 में उन्हें पंजाब ने अपना कप्तान बनाया था. राहुल ने दो सीजन टीम की कप्तानी की. हालांकि वह उन्हें प्लेऑफ तक ले जाने में असफल रहे. व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो 2020 में राहुल के बल्ले से सबसे ज्यादा 670 रन निकले थे. 2021 में भी केएल राहुल का बल्ला चला. उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 626 रन कूटे. लेकिन कप्तान के तौर पर पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. लखनऊ ने दो बार के IPL विजेता कप्तान गौतम गंभीर को अपना मेंटॉर बनाया है. और स्टार स्पोर्ट्स के प्रोग्राम में गंभीर ने भी राहुल की तारीफ में खूब कसीदे पढ़े. गंभीर ने कहा,
'केएल राहुल शानदार काम कर रहे हैं. वह कीपिंग कर रहे हैं और बल्लेबाजी भी. राहुल लगातार रन कूट रहे हैं. राहुल को कप्तान के तौर पर चुनने में ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ी. वह अच्छे लीडर हैं. और इससे बढ़िया क्या होगा कि कोई खिलाड़ी आपको एक साथ तीन चीजें करके दे रहा है. राहुल ओपनिंग बैटिंग, कीपिंग और कप्तानी भी कर रहे हैं.'
बता दें कि लखनऊ फ्रैंचाइज का मालिकाना हक़ RPSG ग्रुप के पास है. संजीव गोयनका ने ऑक्शन में 7090 करोड़ की बड़ी रकम देकर लखनऊ फ्रैंचाइज खरीदी थी.