दिल्ली कैपिटल्स (DC) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम के मेंटॉर केविन पीटरसन को ट्रोल कर दिया. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन IPL 2025 के बीच में मालदीव यात्रा पर चले गए थे. जिस पर राहुल ने उनके मिड-सीजन मालदीव ट्रिप को लेकर चुटकी ले ली. इस बातचीत पर फैन्स जमकर मज़े ले रहे हैं.
केएल राहुल ने पीटरसन को ऑन कैमरा जो ट्रोल किया है, अब वो घूमने नहीं जाएंगे!
वीडियो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रैक्टिस मैच के दौरान का है. गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल दिल्ली के नेट सेशन में आकर पीटरसन से मिलते हैं. केएल राहुल भी वहीं थे. अब बातचीत का वीडियो वायरल हो गया.
.webp?width=360)
दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार, 19 अप्रैल को X पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रैक्टिस मैच के दौरान का है. इस वीडियो में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल दिल्ली के नेट सेशन में आकर पीटरसन से गले मिलते दिख रहे हैं. इस पर गिल उनसे पूछते हैं, ‘क्या आपको मज़ा आ रहा है?’
इसके बाद पीटरसन हंसते हुए कहते हैं, ‘मेंटॉर क्या है, यहां कोई नहीं जानता मेंटॉर क्या है.’ पीटरसन के इतना कहते ही राहुल ने तुरंत अपने जवाब से उन्हें ट्रोल कर दिया. उन्होंने कहा, ‘मेंटॉर वो है, जो सीजन के बीच में दो हफ्ते के लिए मालदीव चला जाए.’ इस पर सभी हंसने लगते हैं. राहुल ने यह बात बड़े ही मज़ाकिया अंदाज़ में कही थी.
इस वीडियो पर फैन्स X पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ‘केके’ नाम के एक यूज़र ने केएल राहुल को WWE में भेजने की सलाह देते हुए लिखा,
“केएल राहुल बहुत अच्छे प्रोमो सेगमेंट कर सकते हैं. उन्हें WWE में भेजो.”
अनुभव सिंह नाम के यूजर ने लिखा, “केएल दिन-प्रतिदिन अधिक खतरनाक होता जा रहा है.”
दरअसल 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स पर दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार जीत दर्ज की थी. इसके बाद केविन पीटरसन दिल्ली की टीम को बीच में ही छोड़कर छुट्टियां मनाने मालदीव चले गए थे. 10 अप्रैल को दिल्ली की भिडंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से थी. इस दौरान वह मैच में उपलब्ध नहीं रहे थे. हालांकि इसका असर टीम के प्रदर्शन पर नहीं पड़ा. इस मैच में दिल्ली ने जीत दर्ज की थी. पीटरसन 13 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में लौटे थे.
पीटरसन और केएल राहुल के बीच इस तरह का मज़ाक पहली बार नहीं है. इसके पहले CSK से मैच के बाद बातचीत के दौरान राहुल ने मज़ाक किया था. इस दौरान उन्होंने पीटरसन को वह समय याद दिलाया जब उन्होंने राहुल की बल्लेबाज़ी शैली की तुलना दीवार पर पेंट सूखते देखने से की थी.
वीडियो: IPL में वापसी होते ही तोड़े कई रिकॉर्डस, सब कह रहे कमबैक हो तो करुण नायर जैसा!