IPL 2024. लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल और मालिक संजीव गोयनका के बीच विवाद का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद कई सारी सफाई आईं. वीडियो विवाद के बीच राहुल और गोयनका की एक फोटो वायरल है (KL Rahul-Sanjeev Goenka viral photo). जिसमें दोनों एक दूसरे से गले मिलते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि 13 मई को संजीव गोयनका ने लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को डिनर पर बुलाया था.
अब राहुल और गोयनका की गले लगने की तस्वीरें आईं, फिर भी क्यों 'भड़के' लोग?
फोटो में KL Rahul और Sanjeev Goenka एक दूसरे से गले मिलते दिख रहे हैं. राहुल सफेद रंग की टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं.

दरअसल, हैदराबाद के खिलाफ मैच हारने के बाद केएल राहुल और LSG के मालिक संजीव गोयनका का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें गोयनका राहुल से बहस करते दिख रहे थे. अब दोनों की एक फोटो वायरल हुई है. जिसमें राहुल और गोयनका एक दूसरे से गले मिलते दिख रहे हैं. राहुल सफेद रंग की टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बताया गया है कि ये फोटो 13 मई की शाम की है. गोयनका ने केएल राहुल को डिनर पर बुलाया था.
सोशल मीडिया पर राहुल और गोयनका की फोटो वायरल हुई तो कई तरह की बातें होने लगीं. X पर एक शख्स ने लिखा,
“ये सिर्फ डैमेज रिपेयर है. ताकि अब किसी भी तरह की खबरें लीक न हों. कुछ भी हो केएल को अगले साल रिलीज कर दिया जाएगा.”
दिव्य राज नाम के सज्जन ने लिखा,
“संजीव गोयनका को सबके सामने आकर माफी मांगनी चाहिए.”
एक और शख्स ने लिखा,
टीम के असिस्टेंट कोच ने सफाई दी थी“खाना खिलाकर एहसान कर रहा है क्या. पब्लिक में चिल्लाया था, पब्लिक में सॉरी बोलो.”
लखनऊ की टीम के असिस्टेंट कोच लांस क्लूज़नर ने दिल्ली और लखनऊ के बीच होने वाले मैच से पहले वायरल वीडियो पर सफाई दी थी. क्लूज़नर ने कहा था,
“हम बस थोड़ी और निरंतरता लाना चाहेंगे. अगर हम IPL जीतना चाहते हैं, हमें शायद लगातार पांच मैच जीतने होंगे. जो मैं सोचता हूं कि शायद RCB ने कर भी दिया है. इसलिए ये पक्के तौर पर संभव है. यह बस लंबे वक्त का प्लान है, अभी और आकांक्षाएं पालने से पहले, हमें कल का मैच जीतना होगा.”
राहुल के स्ट्राइक रेट पर उठ रहे सवाल पर क्लूज़नर बोले थे,
दोनों टीमों के लिए जरूरी है जीत“मैं सोचता हूं कि IPL का ये सीजन राहुल के लिए बहुत मुश्किल रहा है क्योंकि हमने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए हैं. जिससे वह तेज नहीं खेल पाए. इसलिए, मैं सोचता हूं कि KL के आसपास की बैटिंग यूनिट उतनी अच्छी नहीं रही, जितनी होनी चाहिए थी.”
दिल्ली और लखनऊ दोनों ही टीमें के इस वक्त 12 पॉइंट्स हैं. हालांकि, दिल्ली का ये आखिरी मैच होगा. वहीं लखनऊ को अभी दो मैच खेलने हैं. दोनों मैचों में जीत के साथ लखनऊ के 16 पॉइंट्स हो जाएंगे. लेकिन उसके बाद भी उनका क्वालिफिकेशन पक्का नहीं होगा. लखनऊ की टीम को ये आशा करनी होगी कि चेन्नई और हैदराबाद अपने बचे हुए मैच हार जाएं.
वहीं ऋषभ पंत की दिल्ली पिछले तीन मैच में दो मैच हार चुकी है. टीम को न सिर्फ 14 मई को लखनऊ के खिलाफ बड़े अंतर से जीतना होगा, बल्कि ये उम्मीद करनी होगी कि हैदराबाद की टीम बड़े अंतर से हारे. 14 पॉइंट्स की बराबरी पर दिल्ली को हैदराबाद से नेट रन रेट के मामले में आगे निकलना होगा.
वीडियो: संजीव गोयनका-केएल राहुल वायरल वीडियो पर LSG कोच बोले...!