The Lallantop

KL Rahul ने पकड़ा शानदार कैच, लोग गोयनका के लिए क्या-क्या लिखने लगे?

होप का कैच KL Rahul की तरफ आया. पहले अटेम्प्ट में बॉल राहुल के हाथ से छिटक गई. लेकिन राहुल ने बॉल पर आंखें टिकाई रखीं. शानदार डाइव लगाकर उन्होंने कैच पकड़ लिया.

post-main-image
दिल्ली कैपिटल्स के बैटर होप का केएल राहुल ने शानदार कैच पकड़ा. (फोटो- ट्विटर)

KL Rahul. Lucknow Supergiants के कप्तान. हैदराबाद के खिलाफ मैच में हार के बाद राहुल और LSG के मालिक संजीव गोयनका के बीच विवादों की खबरें थीं. वीडियो भी वायरल हो गया था. उसके बाद से टीम मैनेजमेंट की तरफ से कई सफाई आईं. गोयनका ने राहुल को डिनर पर भी बुलाया. लेकिन इन सब का राहुल पर कोई असर नहीं पड़ा है. Delhi Capitals के खिलाफ खेले जा रहे मैच में केएल राहुल ने फील्डिंग के दौरान गजब कमिटमेंट (KL Rahul diving catch DC) दिखाया. डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा.

टॉस जीतकर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत ठीक हुई. पारी की दूसरे गेंद पर अर्शद खान ने दिल्ली के धाकड़ ओपनर फ़्रेज़र-मैकगर्क को आउट कर दिया. मैकगर्क लॉन्ग ऑन पर नवीन उल हक को कैच दे बैठे. दो गेंद पर वो बिना खाता खोले आउट हो गए.

लेकिन इसके बाद दिल्ली की पारी को शे होप और अभिषेक पोरेल ने संभाल लिया. टीम ने पावरप्ले में 73 रन बना लिए. अभिषेक पोरेल ने 21 गेंद में अपना पचासा पूरा किया. दूसरे एंड पर होप भी बढ़िया खेल रहे थे. 9वें ओवर की तीसरी गेंद को होप ने कवर से मारने की कोशिश की. लेकिन बॉल सीधे कवर्स पर खड़े केएल राहुल के हाथों में गई. पहले अटेम्प्ट में बॉल राहुल के हाथ से छिटक गई. लेकिन राहुल ने बॉल पर आंखें टिकाई रखीं. शानदार डाइव लगाकर उन्होंने कैच पकड़ लिया. होप 27 गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हुए. राहुल के इस कैच की सोशल मीडिया पर तारीफें होने लगीं.

आयुष सिंह नाम के एक यूजर ने गोयनका के साथ हुए विवाद को जोड़ते हुए लिखा,

“विवाद के बाद भी राहुल अपनी टीम के लिए बेस्ट दे रहे हैं. That’s kl for you 🫶”

गौरव नाम के एक सज्जन ने लिखा,

“नहीं पकड़ता तो वापस यही होता.”

एक अन्य X यूजर ने गोयनका के साथ राहुल के डिनर की बात कर डाली. उन्होंने लिखा,

“संजीव गोयनका के साथ डिनर का असर है.”

अपुरूप नाम के शख्स ने लिखा,

“ये देख कर दुख हो रहा है कि केएल राहुल विकेट कीपिंग नहीं कर रहे हैं.”

इससे पहले 14 मई को राहुल और LSG के मालिक संजीव गोयनका की एक फोटो वायरल हुई थी. जिसमें राहुल और गोयनका एक दूसरे से गले मिलते दिख रहे हैं. राहुल सफेद रंग की टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बताया गया कि ये फोटो 13 मई की शाम की है. गोयनका ने केएल राहुल को डिनर पर बुलाया था.

वीडियो: Kl Rahul की बैटिंग नहीं इस गलती ने LSG को मैच हरा दिया