केएल राहुल (KL Rahul). साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs SA) में इंडियन टीम के कैप्टन. उनकी कप्तानी में इंडियन टीम ने पहले वनडे मैच में काफी आसान जीत दर्ज की. 200 गेंद रहते हुए. इसके साथ ही राहुल ने अपनी कप्तानी में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को भी पीछे छोड़ दिया है. अब वो मुकाम है क्या? आइये बताते हैं.
दरअसल सभी फॉर्मेट को मिलाकर केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया की ये 10वीं जीत है. वो भी लगातार. जबकि दिग्गज इंडियन कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम लगातार 9 मैच ही जीती थी. साथ ही लगातार 10 मैच में जीत मुकाम हासिल करने वाले राहुल भारत के तीसरे कप्तान बन गए. इससे पहले ये मुकाम रोहित शर्मा और विराट कोहली हासिल कर चुके हैं.
महज 10 मैच और केएल राहुल ने वो काम कर दिखाया, जो धोनी-गांगुली भी नहीं कर पाए!
KL Rahul की कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में शानदार जीत दर्ज की. राहुल की कप्तानी में ये टीम इंडिया की लगातार 10वीं जीत है और वो MS Dhoni से आगे निकल गए हैं.
रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया तीन बार ऐसा कर चुकी है. साल 2019 से 2022 के बीच रोहित की कप्तानी में इंडियन टीम ने 19 मैच लगातार जीते थे. जबकि 2018 में 12 और 2023 में 10 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली थी. वहीं कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2017 में लगातार 12 मैच जीते थे.
ये भी पढ़ें: अर्शदीप और आवेश ने चौपट किया प्लान, मैच के बाद कप्तान राहुल बोले...
राहुल की कप्तानी का रिकॉर्डदरअसल केएल राहुल सभी फॉर्मेट को मिलाकर 14 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. जिसमें से टीम इंडिया को 10 मुकाबले में जीत मिली है. जबकि चार मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. राहुल ने पहली बार साल 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग टेस्ट में कप्तानी की थी. जिसमें इंडियन टीम को हार मिली थी. जबकि तीन मैच की वनडे सीरीज़ में भी टीम इंडिया का सूपड़ा साफ हो गया था. लेकिन इसके बाद से राहुल की कप्तानी में टीम ने सारे मुकाबलों में जीत हासिल की है. जिसमें 7 वनडे, 2 टेस्ट और 1 T20I मैच शामिल है.
पहले वनडे मैच का ब्रीफ स्कोर बताते चलें तो साउथ अफ्रीका की टीम पहले बैटिंग करते हुए 116 रन पर सिमट गई. जिसे टीम इंडिया ने 16.3 ओवर में दो विकेट खोकर ही चेज कर लिया. दोनों टीम्स के बीच अगला वनडे 19 दिसंबर को खेला जाएगा.
वीडियो: अर्शदीप सिंह ने ट्रोल होकर SA के साथ वो किया, जो कोई भारतीय गेंदबाज नहीं कर पाया!