The Lallantop

KL राहुल पर BCCI का चौंकाने वाला यूटर्न, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये करना पड़ेगा

KL Rahul को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिए जाने की बातें सामने आ रही थीं. लेकिन अब BCCI ने इस पर यू-टर्न ले लिया है.

post-main-image
केएल राहुल को लेकर BCCI ने बदला अपना फैसला (फोटो: AP)

केएल राहुल (KL Rahul) के इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs ENG) में खेलने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. राहुल को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने फैसले से यू-टर्न ले लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल ने पहले वनडे सीरीज से रेस्ट मांगा था, जिसे BCCI ने मंजूर भी कर लिया था. लेकिन अब बोर्ड ने राहुल से वनडे सीरीज में हिस्सा लेने को कहा है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से बताया कि राहुल को फरवरी में होने वाली वनडे सीरीज में उपलब्ध रहने को कहा गया है. सोर्स ने TOI को बताया,

इंडियन सेलेक्टर्स ने पहले ये फैसला किया था कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वॉइट बॉल सीरीज (ODI और T20I) के लिए राहुल को आराम दिया जाना चाहिए. लेकिन अब बोर्ड ने राहुल से कहा है कि वो 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेलेंगे. BCCI ने ये फैसला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को ध्यान में रखते हुए लिया है, ताकि राहुल को कुछ मैच प्रैक्टिस मिल जाए.

दरअसल, इंग्लैंड की टीम 5 T20I और 3 वनडे मैच की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आ रही है. T20I सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से हो रही है. जबकि वनडे सीरीज 6 फरवरी से खेली जाएगी. सीरीज का दूसरा और तीसरा वनडे मैच 9 और 12 फरवरी को खेला जाएगा. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होना है. ऐसे में बोर्ड राहुल को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले कुछ मैच देना चाहता है.

ये भी पढ़ें: अश्विन के बाद जडेजा भी ले रहे रिटायरमेंट? ये तस्वीर देख तो लोग यही कह रहे हैं

सैमसन-पंत से मिल सकता है कॉम्पिटिशन

राहुल भारत की वनडे टीम में फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर बैटर के तौर पर खेलते हैं. यहां उन्हें संजू सैमसन और ऋषभ पंत से कॉम्पिटिशन मिल सकता है. जबकि टेस्ट में वो सिर्फ एक बैटर के तौर पर खेलते हैं. राहुल हाल में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी इंडियन टीम का हिस्सा रहे थे, जहां उन्होंने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था. राहुल को सीरीज के सभी पांच मैचों में मौका दिया गया था. जिसमें उन्होंने 30.66 की औसत से 276 रन बनाए थे. वहीं वो लंबे समय से T20I टीम से बाहर हैं. 

बताते चलें कि पहले ऐसी खबरें सामने आई थी कि चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए इंडियन टीम 12 जनवरी को चुनी जा सकती है. लेकिन क्रिकेबज की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने ICC से एक हफ्ते की मोहलत मांगी है. अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड 19 जनवरी को अनाउंस की जा सकती है.

वीडियो: 'बुमराह पर कोई लोड नहीं', पूर्व क्रिकेटर संधू ने क्या कहा है?