The Lallantop

CSK ने लगातार 5वां मैच हार नया रिकॉर्ड बनाया, हार की एक वजह धोनी भी!

683 दिनों के बाद कप्तानी करने लौटे MS Dhoni के लिए ये मैच भुलाने वाला रहा. इस IPL में उनकी बैटिंग पोजीशन को लेकर काफी बातें हुई हैं. KKR के खिलाफ भी वो 9वें नंबर पर बैटिंग करने आए.

post-main-image
CSK IPL के इतिहास में पहली बार लगातार 5 मैच हारी है. इससे पहले टीम 2010 में लगातार चार मैच हारी थी. लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए टीम ने खिताब जीता था. (फोटो- AP)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए IPL 2025 का सफर अब तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 25वें मैच में टीम 8 विकेट से हार गई. इसी के साथ CSK ने लगातार पांचवीं हार का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. चेपॉक के अपने घरेलू मैदान पर MS Dhoni कप्तानी के तौर पर फिर से लौटे, लेकिन टीम की हार का सिलसिला नहीं थमा. मैच में CSK की हार के तीन प्रमुख कारणों पर नजर डालते हैं.

पूरी बैटिंग फ्लॉप

मैच में KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी. पहले बैटिंग करने उतरे CSK के ओपनर्स डेवोन कॉन्वे और रचिन रविंद्र ने काफी धीमी शुरुआत की. टीम का स्कोर 16 रन ही हुआ था, दोनों के विकेट गिर गए. रचिन ने 4 और कॉन्वे ने 12 रन बनाए. इसके बाद राहुल त्रिपाठी और विजय शंकर थोड़ी देर क्रीज पर रुके. दोनों के बीच 43 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन शंकर 29 रन बनाकर आउट हो गए. 65 के स्कोर पर राहुल त्रिपाठी का भी विकेट गिर गया. वो 22 गेंद पर 16 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हो गए.

CSK के बैटर्स मैच में किसी भी वक्त सहज नहीं दिखे. टीम के लगातार विकेट गिरते रहे. शिवम दुबे ने 31 रनों की पारी जरूर खेली. लेकिन उनके बाद कोई भी बैटर 3 रन से ज्यादा नहीं स्कोर पाया. चेन्नई की टीम 20 ओवर में 103 रन ही बना सकी.    

KKR के स्पिनर्स ने खुलने नहीं दिया

CSK के बैटिंग में फ्लॉप शो का सबसे बड़ा कारण रहे KKR के स्पिनर्स. मोईन अली, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने चेन्नई के बैटर्स को बांधे रखा. नरेन ने 4 ओवर में मात्र 13 रन दिए. उनके खाते में 3 विकेट भी गए. मोईन अली ने 4 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया. वहीं चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 22 रन दिए और 2 विकेट भी लिए.

इन तीनों स्पिनर्स के अलावा वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा ने भी सटीक बॉलिंग की. वैभव ने 4 ओवर में 31 रन देकर एक विकेट लिया. वहीं राणा ने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन दिए. हालांकि, उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

धोनी की खराब कप्तानी

683 दिनों के बाद कप्तानी करने लौटे एमएस धोनी के लिए ये मैच भुलाने वाला रहा. इस IPL में उनकी बैटिंग पोजीशन को लेकर काफी बातें हुई हैं. KKR के खिलाफ भी वो 9वें नंबर पर बैटिंग करने आए. जिस वक्त टीम के बैटर्स स्ट्रगल कर रहे थे, टीम मैनेजमेंट ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में दीपक हुड्डा को भी धोनी से ऊपर भेजने का फैसला किया. हुड्डा खाता भी नहीं खोल पाए.

हुड्डा के बाद बैटिंग करने आए धोनी ने 4 गेंद खेली. वो सिर्फ 1 रन ही बना पाए. इतना ही नहीं, मैच में कप्तानी के दौरान उनके कई फैसलों पर भी काफी सवाल खड़े किए गए. जिस वक्त टीम के बॉलर खलील अहमद रन लुटा रहे थे, धोनी ने बॉलिंग चेंज नहीं किया. नूर अहमद को धोनी काफी देर से बॉलिंग कराने लाए. तब तक मैच CSK की पकड़ से बाहर जा चुका था.

CSK की टीम IPL के इतिहास में पहली बार लगातार 5 मैच हारी है. इससे पहले टीम 2010 में लगातार चार मैच हारी थी. लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए टीम ने खिताब जीता था. 2022 में टीम CSK लगातार 4 मैच हारी थी, लेकिन टीम ने 9वीं पोजीशन पर फिनिश किया था. अब देखना होगा कि इस सीजन में टीम का क्या हाल होता है?

वीडियो: धोनी फिर से बनेंगे CSK के कप्तान, चोट के कारण Ruturaj Gaikwad टूर्नामेंट से बाहर