The Lallantop

Ind vs SA: तारीफ़ होनी चाहिए, इस खिलाड़ी ने विराट कोहली के खिलाफ़ बाज़ी मारी है!

बात हो रही है Keshav Maharaj की. वो केशव, जिनका भारत से पुराना रिश्ता है. केशव ने शुभमन को गज़ब की बॉल पर आउट किया, पर असली कहानी उसके बाद शुरू हुई...

post-main-image
महाराज ने विराट के बल्ले पर ब्रेक लगा दिया! (फ़ोटो - पीटीआई)

ईडन गार्डन्स में भारत और साउथ अफ्रीका (Ind vs SA) का मैच चल रहा है. इसे कई फ़ैन्स मिनी-फिनाले कह रहे हैं. दोनों टीम्स अब तक इस टूर्नामेंट की सबसे शानदार टीम्स रही हैं और मैच भी वैसा ही हो रहा है. बता दें, मैच का लगभग एक चौथाई ही हुआ था, और साउथ अफ्रीका के एक प्लेयर ने बाज़ी मार ली. कैसे, बताते हैं.

बात हो रही है केशव महाराज (Keshav Maharaj) की. वो केशव, जिनका भारत से पुराना रिश्ता है. हिंदू धर्म को मानने वाला ये प्लेयर अक्सर भारत के मंदिरों में दिख जाता है. हालांकि, बात क्रिकेट के मैदान की है, और केशव ने बाज़ी भी वहीं मारी है. थोड़ा विस्तार से समझेंगे, हम किस बाज़ी की बात कर रहे हैं.

केशव को 11वें ओवर के लिए बॉल पकड़ा दी गई. यानी सेकेंड पावरप्ले का पहला ओवर. केशव ने इस ओवर में ऐसी बॉल डाली, जिसे कई फ़ैन्स बॉल ऑफ द टूर्नामेंट कह रहे हैं. मिडल और लेग स्टंप के बीच फुल डिलेवरी. शुभमन गिल ट्रैजेक्ट्री मिस कर गए और बॉल टर्न लेकर मिडल स्टंप बिखेर गई. केशव ने दिखा दिया था, तगड़ी प्लानिंग कर आए हैं.

रोहित पहले ही ताबड़तोड़ बैटिंग कर आउट हो चुके थे. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को बैटिंग का ज़िम्मा उठाना था. दोनों संभाल कर पारी को आगे बढ़ाया. टेंबा बवुमा ने भी अटैकिंग फील्ड सेट कर केशव को खूब सपोर्ट किया और बिना किसी गैप उनसे 10 ओवर्स बॉलिंग करवा दी. महाराज लगातार भारतीय बल्लेबाज़ों को परेशान करते रहे. विराट पर एक DRS कॉल भी हुआ, पर विराट नॉटआउट थे.

साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर ने 10 ओवर में मात्र 30 रन दिए. और शुभमन गिल को जो विकेट लिया. टीम इंडिया 5 ओवर में 60 रन बना चुकी थी. वहां से महाराज की टाइट बॉलिंग की बदौलत मेज़बान देश 30 ओवर में 179 तक पहुंची थी. केशव ने अपने 10 ओवर में एक और शानदार काम किया. एक भी बाउंड्री नहीं गंवाई. न चौका, न छक्का. यानी विराट और श्रेयस के लिए इस प्लेयर को अटैक करना लगभग नामुमकिन था.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऐसा करने वाले केशव पहले बॉलर है. भारत इस पूरे टूर्नामेंट में गदर काटे हुए है और ऐसे में 10 ओवर में एक भी बाउंड्री नहीं देना, अपने आप में एक बड़ी जीत है. वो भी विराट कोहली जैसे दिग्गज के सामने. और विराट के साथ श्रेयस बैटिंग कर रहे थे, जिन्हें स्पिन का अच्छा प्लेयर माना जाता है.

हालांकि, बाकी टीम्स के खिलाफ़ ये पहले भी हो चुका है.

मिचेल सैंटनर - इंग्लैंड के खिलाफ़
ग्लेन मैक्सवेल - साउथ अफ्रीका के खिलाफ़
महीष तीक्षणा - नीदरलैंड्स के खिलाफ़
राशिद ख़ान - नीदरलैंड्स के खिलाफ़
एडम जम्पा - इंग्लैंड के खिलाफ़

मैच में क्या चल रहा?

रोहित के बाद शुभमन गिल 23 रन बनाकर 93 रन के टीम स्कोर पर आउट हुए थे. बर्थडे बॉय विराट कोहली और श्रेयस अय्यर भारत की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. 35 ओवर में इंडिया ने 219 रन बना लिए हैं. विराट और श्रेयस, दोनों ने अपने-अपने पचासे पूरे कर लिए हैं. 
 

वीडियो: विराट कोहली के बर्थडे सेलिब्रेशन प्लान में क्या बदलाव हो गया?