The Lallantop

'मैं बहुत घबराया हुआ था... ' जीत के बाद केएल राहुल ने जो बोला, वो बता भी नहीं सकते

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है. टीम इंडिया के लिए विजयी शॉट लगाने वाले KL Rahul ने कहा कि वो काफी घबराए हुए थे, लेकिन खुद को जीत का यकीन दिला रहे थे. और क्या बोले राहुल?

post-main-image
केएल राहुल ने बताया कि वो काफी घबराए हुए थे. (एक्स)

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया तीसरी बार इस खिताब को जीतने में कामयाब रही है. केएल राहुल (KL Rahul) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जोड़ी ने टीम को विनिंग टारगेट तक पहुंचा दिया. केएल राहुल 34 रन बनाकर नाबाद रहे. जीत के बाद केएल राहुल ने कहा कि बैटिंग के दौरान वो काफी घबराए हुए थे. 

जीत के बाद ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए केएल राहुल ने बताया, 

मुझे यकीन नहीं है कि मैं इसे ऑन एयर कह सकता हूं, लेकिन मैं बहुत घबराया हुआ था (But I was s**** myself ). मैं खुद को भरोसा दिला रहा था कि हम जीत सकते हैं. चेज के दौरान संयम बनाए रखना सबसे ज्यादा जरूरी होता है और मैं ऐसा करके खुश हूं. मैंने पांच में से तीन गेम में ऐसे ही टाइम में बैटिंग की है. टीम में भरपूर टैलेंट है. इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है.

केएल राहुल ने आगे कहा, 

 जब से हम प्रोफेशनल क्रिकेटर बने तभी से हम पर दबाव है. हम सब इसी तरह से क्रिकेट खेलते हुए बड़े हुए हैं. बीसीसीआई ने सभी को ग्रूम किया है. और खुद को बेहतर बनाने के लिए हमने खुद को चैलेंज किया है.

केएल राहुल के साथ मैच फिनिश करने वाले रवींद्र जडेजा ने कहा कि उनका बैटिंग नंबर ऐसा है कि कभी हीरो या कभी जीरो बनने का मौका मिलता है. जडेजा ने आगे कहा, 

हार्दिक और राहुल ने जिस तरह की बैटिंग की, उससे काम आसान हो गया. यह हमारे लिए बहुत बड़ा मौका है. इतने साल क्रिकेट खेलने के बाद अगर ट्रॉफी आपके हिस्से में नहीं आती तो निराशा होती है. लेकिन हम लकी हैं.

टीम इंडिया के लिए पूरे टूर्नामेंट में बैट और बॉल से शानदार खेल दिखाने वाले हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में मिली हार को याद करते हुए कहा, 

मुझे याद है कि 2017 में हम काम पूरा नहीं कर सके थे. लेकिन इस साल हमने उसे पूरा कर दिया. जिस तरह से हमारी टीम ने परफॉर्म किया वो अद्भुत है.

केएल राहुल की तारीफ करते हुए हार्दिक ने कहा कि राहुल में गजब का टैलेंट है. वह बेहद ही शांत खिलाड़ी हैं. वह जैसे बॉल को हिट करते हैं. शायद ही कोई कर पाता है.

मैच में क्या हुआ?

बताते चलें कि न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 252 रनों का टारगेट दिया था. जिसे टीम इंडिया ने 6 गेंद बाकी रहते 49 ओवर में चेज कर लिया. टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. वही श्रेयस अय्यर ने 48 रन बनाए. इसके अलावा केएल राहुल 34 रन बनाकर नाबाद रहे.

वीडियो: ऑस्ट्रेलिया में केएल राहुल की ऐसी हालत देख, क्रिकेट फैंस गुस्से में आ गए!