न्यूजीलैंड क्रिकेट (New Zealand Cricket) के लिए लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. एक के बाद एक कई धाकड़ खिलाड़ी टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा रहे हैं. फास्ट बॉलर ट्रेंट बोल्ट और कॉलिन डी ग्रैंडहोम के बाद दो और खिलाड़ियों ने टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया है. इन खिलाड़ियों में ऑलराउंडर जिमी नीशम (Jimmy Neesham) और फास्ट बॉलर ब्लेयर टिकर का नाम शामिल है.
न्यूज़ीलैंड को 2019 वर्ल्डकप 'जिता ही देने' वाले खिलाड़ी ने क्यों ठुकराया टीम का कॉन्ट्रेक्ट?
दो प्लेयर्स ने एक साथ टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया.
कुछ समय पहले ही दुनिया के नंबर-1 ODI बोलर ट्रेंट बोल्ट ने खुद को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर रखने का फैसला किया था. उन्होंने अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने, और दुनिया भर की T20 लीग्स खेलने के लिए खुद को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से दूर रखा था. वहीं कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने BBL ड्राफ्ट में सेलेक्ट होने के तुरंत बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. अब ऑलराउंडर जिमी नीशम ने T20 लीग्स में खेलने की खेलने की वजह से कॉन्ट्रैक्ट से दूरी बना ली है. उन्होंने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है.
#Jimmy Neesham ने बताया कारणजिमी नीशम ने अलग-अलग लीग क्रिकेट में किए गए गई अपनी कमिटमेंट के कारण ये फैसला लिया है. उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर लिखा,
‘मैं जानता हूं, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को अस्वीकार करने के मेरे फैसले को इस तरह से देखा जाएगा कि मैंने अपने देश का प्रतिनिधित्व करने की जगह पैसे को महत्व दिया. मैंने जुलाई में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट स्वीकार करने का फैसला किया था, लेकिन लिस्ट से बाहर किए जाने बाद मैंने दुनिया भर की अन्य लीग्स में शामिल होने के लिए अपना नाम दे दिया.
यह एक कठिन फैसला था. लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ फिर से कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बजाय मैंने उन प्रतिबद्धताओं का सम्मान करने का फैसला किया है, जो मैंने अन्य लीग्स के लिए किया है.’
नीशम ने आगे कहा कि वो भविष्य में अपने देश के लिए फिर से मैदान में उतरने को प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा,
‘न्यूजीलैंड के लिए खेलना मेरे करियर का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और मैं भविष्य में अपने देश के लिए फिर से मैदान में उतरने को लेकर प्रतिबद्ध हूं. खासकर बड़े टूर्नामेंट्स में.’
नीशम से पहले अगस्त के महीने में बोल्ट भी न्यूजीलैंड टीम की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हो गए थे. बोल्ट ने कहा था,
‘वास्तव में यह मेरे लिए एक कठिन निर्णय रहा है और मैं न्यूज़ीलैंड क्रिकेट को इस मुकाम तक पहुंचने में उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. मेरे अंदर अभी भी अपने देश का प्रतिनिधित्व करने की इच्छा है. हालांकि, मैं इस बात का सम्मान करता हूं कि नेशनल कॉन्ट्रैक्ट नहीं होने से टीम में मेरे सेलेक्शन के चांसेज कम हो जाएंगे.’
16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में T20 विश्व कप की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में इन खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट नहीं साइन करने से टीम के लिए मुश्किलें काफी बढ़ सकती हैं.
शाहीन अफरीदी को लेकर शाहिद अफरीदी ने पीसीबी पर लगाए गंभीर आरोप