लंबे बाल. मतवाली चाल. बैटिंग बवाल. झारखंड का लाल. ना जी ना, हम महेंद्र सिंह धोनी की बात नहीं कर रहे हैं. ना ही हम बात कर रहे हैं ईशान किशन की. आज बात उस बल्लेबाज की, जिसने फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में धोनी और ईशान, दोनों से ज्यादा रन बनाए हैं. ईशान तो खैर इस रेस में बहुत पीछे हैं. नाम सौरभ तिवारी. एक दौर था जब तिवारी को अगला धोनी बताया गया था. कारण वही सब, जो हमने पहले ही लिख डाले. वही सौरभ तिवारी सिर्फ 34 साल की उम्र में क्रिकेट से विदा ले गए हैं. देखें वीडियो.
अगले धोनी कहे गए झारखंड के प्लेयर ने क्रिकेट को कहा अलविदा!
सौरभ तिवारी एक वक्त में अगले धोनी बताए गए थे, लेकिन तिवारी लोगों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए.