Asia Cup 2023 श्रीलंका और पाकिस्तान में हो रहे इस टूर्नामेंट में बारिश ने परेशान कर रखा है. और इसी के चलते लोग एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) पर सवाल भी उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि उन्हें बारिश के महीने में श्रीलंका में एशिया कप नहीं आयोजित कराना चाहिए था.
एशिया कप पर जय शाह को सुन, रोना बंद कर देगा पाकिस्तान!
कोई नहीं चाहता था कि पाकिस्तान में हो एशिया कप?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने भी इस मसले पर हाल ही में बात की थी. और अब ACC प्रेसिडेंट जय शाह ने इस मामले पर बयान दिया है. एक प्रेस रिलीज़ के जरिए शाह बोले,
‘सारे फ़ुल मेंबर्स, मीडिया राइट होल्डर्स और स्टेडियम के अंदर के राइट होल्डर्स पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में कराने को लेकर झिझक रहे थे. यह झिझक पाकिस्तान में सिक्यॉरिटी और वहां चल रही इकॉनमिक समस्याओं से जुड़ी चिंताओं से उपजी थी.’
शाह ने आगे कहा,
‘ACC प्रेसिडेंट के रूप में मैं एक ऐसा सॉल्यूशन चाहता था, जिस पर सभी लोग राजी हो सकें. इसलिए मैंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और ACC मैनेजमेंट द्वारा मिलकर बनाए गए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकारा. हालांकि, ये याद रखना महत्वपूर्ण है कि PCB के नेतृत्व में कई बदलाव हुए, और इसके चलते बहुत सी आगे-पीछे की बातचीत करनी पड़ी, खासतौर से टैक्स में छूट और मैचेज़ के इंश्योरेंस जैसे अहम मुद्दों पर.’
सेठी ने बारिश के चलते धुले भारत-पाकिस्तान मैच के बाद कहा था कि एशिया कप UAE में कराया जा सकता था. लेकिन नहीं कराया गया. सेठी ने एक्स पर पोस्ट किया था,
'कितना निराशाजनक है. बारिश ने क्रिकेट के सबसे बड़े मैच को बिगाड़ दिया. लेकिन इसका तो अनुमान था ही. PCB चेयरमैन के रूप में मैंने ACC से UAE में खेलने का आग्रह किया था लेकिन श्रीलंका को मेजबानी देने के लिए बेकार से बहाने बनाए गए.
उन्होंने कहा कि दुबई में बहुत गर्मी है. लेकिन सितंबर 2022 में जब वहां एशिया कप हुआ था तब भी इतनी ही गर्मी थी. या फिर जब अप्रैल 2014 और सितंबर 2020 में वहां IPL हुआ था. खेल पर राजनीति को वरीयता मिली. माफ करने के योग्य नहीं है ये.'
जय शाह ने अपने बयान में इस पर भी सफाई दी. उन्होंने कहा,
‘एशिया कप 2022 UAE में T20 फ़ॉर्मेट में खेला गया था. इस बात पर जोर देना जरूरी है कि T20 टूर्नामेंट को सीधे तौर पर 100 ओवर वाले वन-डे फ़ॉर्मेट से कंपेयर नहीं किया जा सकता. इस मामले में, ACC मेंबर्स को अपनी हाई-परफॉर्मेंस टीम्स से फीडबैक मिला था, जिसमें सितंबर के महीने में UAE में वनडे मैच खेलने को लेकर चिंता जताई गई थी. ऐसा शेड्यूल प्लेयर्स को थकाने के साथ चोट का रिस्क भी बढ़ा सकता था, खासतौर से बहुत महत्वपूर्ण क्रिकेट वर्ल्ड कप के ठीक पहले.’
जय शाह ने आगे कहा,
‘Asia Cup 2023 के फ़ॉर्मेट और वेन्यू पर फैसला प्लेयर्स के भले और खेल के हित को ध्यान में रखकर लिया गया था. अंततः हमारा लक्ष्य इसमें भाग ले रही टीम्स के स्वास्थ्य और ICC वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए उनकी तैयारी के साथ कंपटिटिव और सफल टूर्नामेंट के आयोजन में बैलेंस बनाना था.’
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के मैच में दूसरी इनिंग्स बारिश के चलते पूरी तरह से धुल गई थी. जबकि भारत-नेपाल के बीच हुए मैच में भी बारिश के चलते भारत को 23 ओवर्स में मैच खत्म करने का लक्ष्य मिला था.
वीडियो: रोहित शर्मा की कप्तानी में विश्व कप 2023 टीम से इस खिलाड़ी के बाहर होने की कतई उम्मीद नहीं थी!