भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई टेस्ट अपने नाम कर लिया है. रोहित की टीम ने बांग्लादेश को 280 रन से मात दी. इस जीत में रवि अश्विन, जडेजा, शुभमन, ऋषभ और बुमराह जैसे प्लेयर्स का बड़ा रोल रहा. BCCI के मौजूदा सेक्रेटरी और होने वाले ICC चेयरमैन जय शाह ने इस जीत पर रिएक्ट किया है.
चेन्नई में जीता भारत, जय शाह ने तुरंत दिया नया टार्गेट!
भारतीय क्रिकेट टीम ने रेड-बॉल सीज़न की विजयी शुरुआत कर दी है. चेन्नई टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 280 रन से कूटा. और इसके साथ ही BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने इन्हें नया टार्गेट दे दिया.
भारत की जीत के बाद जय शाह ने X पर लिखा,
'टीम इंडिया के लिए इस साल के रेड-बॉल सीजन की बेहतरीन शुरुआत. रविचंद्रन अश्विन की पहली पारी में नपी-तुली बैटिंग और दूसरी पारी में मैच विनिंग बोलिंग देखने में बहुत मजा आया. शुभमन गिल और और रविंद्र जडेजा ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया. ऋषभ पंत को टेस्ट क्रिकेट में गदर वापसी और हमारी पेस बोलिंग के लीडर जसप्रीत बुमराह को 400 इंटरनेशनल विकेट्स की बधाई. अब दूसरे टेस्ट की ओर चलते हैं, जहां हम सीरीज़ जीतने की कोशिश करेंगे.'
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस पर लिखा,
‘280 रन, बचे हुए डेढ़ दिन. भारत का दबदबा कायम है. बढ़िया खेले.’
इंडिया के लिए खेले वसीम जाफर ने लिखा,
‘भारत द्वारा क्लीनिकल और प्रफ़ेशनल खेल का प्रदर्शन. ठीक वैसा, जैसा आप उनसे उम्मीद करते हैं. इस टेस्ट से बहुत से पॉजिटिव्स लिए जा सकते हैं. रन और विकेट तो सब देख ही रहे हैं. लेकिन मेरे लिए जो सबसे सही चीज रही, वो भी फ़ील्डिंग. खासतौर से कैच. बढ़िया खेले.’
बांग्लादेश की टीम ने इस टेस्ट की शुरुआत अच्छी की थी. उन्होंने टॉस जीतने के बाद, पहली पारी में भारत के छह विकेट 144 रन पर गिरा लिए थे. लेकिन इसके बाद अश्विन और जडेजा, बैट से अड़ गए और मैच ही पलट दिया. इस हार पर रिएक्ट करते हुए बांग्लादेशी कप्तान शांतो बोले,
‘तस्किन और हसन की पहले दो-तीन घंटों की बोलिंग पॉजिटिव रहेगी लेकिन इसके बाद भारत ने कमाल कर दिया. सबसे बड़े पॉजिटिव सीम ऑप्सन रहे. हमने नई गेंद के साथ बहुत कमाल बोलिंग की. लेकिन हमें उसे जारी रखना चाहिए था. एक बल्लेबाज के रूप में मैं हमेशा ही टीम के लिए योगदान देना चाहता हूं. मैं अपनी बैटिंग का लुत्फ़ उठाता हूं. आज जितनी देर तक हो सके, बैटिंग करने की कोशिश थी. कानपुर टेस्ट महत्वपूर्ण होगा. बोलर्स ने अच्छा किया. उम्मीद है बैटर्स भी करेंगे.’
बात मैच की करें तो भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए. अश्विन ने 113, जबकि जडेजा ने 86 रन का योगदान दिया. जवाब में बांग्लादेश वाले 149 रन पर ही सिमट गए. भारत ने दूसरी पारी 287-4 के टोटल पर घोषित की. टीम के लिए इस बार ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने सेंचुरी जड़ी. बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रन बनाने का लक्ष्य मिला. लेकिन अश्विन और जडेजा के आगे ये लोग 234 रन पर ही सिमट गए. सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा.
वीडियो: IND vs BAN: मैच में बांग्लादेश की फील्डिंग सेट करने लगे पंत, वीडियो वायरल