The Lallantop

पूर्व कप्तान ने बताया, इसलिए मैच फिक्सिंग में शामिल होते हैं पाकिस्तानी

मैनेजमेंट पर खड़े हुए बडे़ सवाल.

post-main-image
पाकिस्तानी टीम को लेकर उठे गंभीर सवाल (AP)

T20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. रविवार, 13 नवंबर को खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया. मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन काफी साधारण रहा. और वो इंग्लैंड के सामने महज 138 रन का लक्ष्य रख पाए. जिसके बाद से ही टीम के बैटर्स लगातार फ़ैन्स के निशाने पर हैं. हालांकि दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने इन सबसे अलग टीम के प्लेयर्स को लेकर चिंता जाहिर की है.

मियांदाद के मुताबिक पाकिस्तान ने पिछले कुछ साल में विदेशी कोचिंग पर अधिक भरोसा किया है. विश्व कप के दौरान मैथ्यू हेडन मेंटर के तौर पर टीम के साथ थे, जबकि शॉन टेट टीम के बोलिंग कोच थे. और मियांदाद ने टीम मैनेजमेंट का झुकाव विदेशी कोच की तरफ होने से खिलाड़ियों को लेकर चिंता जाहिर की. उनके मुताबिक पुराने समय में जब मैच फिक्सिंग शुरू हुई थी, तो उसकी वजह भी खिलाड़ियों में असुरक्षा की भावना ही थी.

# Miandad ने बताई फिक्सिंग की वजह

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने एक टीवी चैनल पर वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद टीम में विदेशी कोच पर बढ़ती निर्भरता का सवाल उठाया. उन्होंने कहा,

‘हम लोगों ने काउंटी खेला है. मगर आज जो ये लड़के खेल रहे हैं, उनका फ्यूचर क्या है? उन खिलाड़ियों को देखें, जिन्होंने पहले हमारे मुल्क के लिए क्रिकेट खेला. मैं अपनी बात नहीं कर रहा. मेरे पास कई बड़े ऑफर आए लेकिन मैं नहीं गया. लेकिन वो खिलाड़ी जो फिलहाल टीम का हिस्सा हैं, उनका फ्यूचर क्या है? उनको पता है कि अगर उन्होंने परफॉर्म नहीं किया तो उनके पास जाने के लिए कोई जगह नहीं है. यही वो वजह है जिसके कारण फिक्सिंग हुई थी. सबको ये डर था कि कहीं उनका करियर ना खत्म हो जाए.’

इसी दौरान जब शो की एंकर ने मियांदाद को याद दिलाया कि पिछले वर्ल्ड कप के दौरान वर्नन फिलैंडर भी टीम के सपोर्ट स्टाफ में शामिल थे. ये सुनते ही जावेद मियांदाद भड़क गए. उन्होंने कहा,

‘लाओ न इनको स्टूडियो में. इनसे हम लोग भी सवाल करेंगे. हमें भी तो पता चले कि वो क्रिकेट के बारे में क्या जानते हैं.’

पाकिस्तानी टीम जहां वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के गम से अभी तक बाहर भी नहीं आ पाई है, वहीं जावेद मियांदाद ने फिक्सिंग को लेकर ये बात बोल बड़ा बम फोड़ दिया है. मियांदाद पाकिस्तानी क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन प्लेयर्स में से एक रहे हैं, ऐसे में देखना होगा कि पाकिस्तानी मैनेजमेंट उनकी बात पर कितना गौर करता है.

PCB ने वर्ल्ड कप के लिए शाहीन शाह अफरीदी का करियर बर्बाद कर दिया!