The Lallantop

"मम्मी ठीक हैं?"...जब ग्रांउड पर बुमराह ने सैम कोंस्टास से पूछ लिया था सवाल, पूरी बात अब बताई है

India-Australia टेस्ट मैच के दौरान Jasprit Bumrah और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर Sam Konstas के बीच बहस हो गई थी. जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई. अब बुमराह ने एक प्रोमोशनल इवेंट में उस भिड़ंत पर चुप्पी तोड़ी है. जब उन्होंने सैम से पूछा था- “मम्मी ठीक हैं?”

post-main-image
मैच के दौरान ही बुमराह और सैम कोंस्टास के बीच बहस हो गई थी (फोटो: AP)

3 जनवरी, 2025. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ‘बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी’ का पांचवां क्रिकेट टेस्ट मैच खेला जा रहा था (Bumrah-Konstas Clash). ये मैच ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहा था. मैच के दौरान ही भारतीय गेंदबाज बुमराह और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टास के बीच बहस हो गई थी. दोनों तरफ से टीका-टिप्पणी हुई. जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई. अब बुमराह ने एक प्रोमोशनल इवेंट में उस भिड़ंत पर चुप्पी तोड़ी है. जब उन्होंने सैम से पूछा था- “मम्मी ठीक हैं?”

‘शायद मिसकम्युनिकेशन हो गया होगा’

इवेंट में बुमराह से उस वाकये पर सवाल पूछा गया. जिस पर उन्होंने जवाब दिया,

“पता नहीं इसमें तो आपको कुछ और लग रहा होगा, मैं तो उससे पूछ रहा था कि 'सब ठीक है?' मम्मी ठीक है, घर पर सब ठीक है? उन्होंने (सैम कोंस्टास ने) बोला 'हां ठीक है' तो मैंने बोला 'अच्छा ठीक है अब गेंद डाल देता हूं।' आप लोगों ने कुछ और समझ लिया होगा. मुझे लगता है कि उधर शब्द नहीं थे इसलिए शायद मिसकम्युनिकेशन हो गया होगा.”

बुमराह ने बताया कि ऐसी घटनाएं तब होती है जब खेल करीब होता है. आगे उन्होंने बताया,

“हम कुछ समय बर्बाद कर रहे थे, वे भी ऐसा करने की कोशिश कर रहे थे. हम कुछ दबाव डालने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन मैं हर वक्त गुस्सा नहीं रहता, लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है."

बुमराह का भारतीय टीम के लिए साल 2024 सर्वश्रेष्ठ रहा है. इस तेज गेंदबाज को ICC की तरफ से 2024 का बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर चुना गया है.

ये भी पढ़ें: कोंस्टास को कंधा मारने पर कोहली को भुगतना पड़ा खामियाजा, बैन से बचे लेकिन...

विराट से भी भिड़ गए थे कोंस्टास

बॉर्डर-गॉवस्कर ट्रॉफी के एक मैच के दौरान ही सैम कोंस्टास, विराट कोहली से भी भिड़ चुके हैं. मेलबर्न में खेले गए इस मुकाबले में विराट, सैम के कंधे से टकरा गए. इसके बाद दोनों के बीच तगड़ी बहस हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब घूमा. इस विवाद के बाद कोहली पर मैच का 20% जुर्माना भी लगाया गया था.

वीडियो: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बुमराह से डरे हुए थे, ट्रेविस हेड ने मैच जीतने के बाद क्या कहा?