The Lallantop
Logo

'हम मदद करने की कोशिश कर रहे थे', हार्दिक पंड्या की ट्रोलिंग को लेकर बुमराह ने क्या-क्या कहा?

IPL 2024 के दौरान हार्दिक पंड्या की खूब ट्रोलिंग हुई थी. उस दौरान मुंबई इंडियंस की तरफ से किसी ने भी इस पर कुछ नहीं कहा था. लेकिन ड्रेसिंग रूम में हार्दिक को कैसे सपोर्ट किया जा रहा था, इस बारे में जसप्रीत बुमराह ने बताया है.

हार्दिक पंड्या. टीम इंडिया के ऑल-राउंडर. T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया के लिए अहम रोल अदा करने वाले प्लेयर. इस इवेंट के बाद हार्दिक की खूब तारीफ हुई. लेकिन इससे पहले हाल अलग था. हार्दिक को मुंबई इंडियंस ने अपना नया कप्तान नियुक्त किया था. हार्दिक ने मुंबई को पांच बार चैम्पियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा की जगह ली थी. और इस चीज़ के लिए फ़ैन्स ने उनकी खूब आलोचना की. टॉस के दौरान, बैटिंग-बोलिंग के दौरान, हर जगह और हर तरफ से फ़ैन्स ने हार्दिक को सुनाया था. तो इस दौरान मुंबई इंडियंस का ड्रेसिंग रूम हार्दिक की कैसे मदद कर रहा था, इस पर टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के उनके साथी जसप्रीत बुमराह ने बात की है. देखें वीडियो-