The Lallantop

बुमराह इज साइंस... हेड की कुटाई के बीच बना अजमल का मजाक!

जसप्रीत बुमराह ने गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों को परेशान किया. हालांकि, वह विकेट्स निकालने के मामले में लगभग अकेले ही लड़े. लेकिन इस बोलिंग के चलते, उन्होंने जमकर तारीफ़ बटोरी. और इस तारीफ़ के चक्कर में सईद अजमल ट्रोल भी हो गए.

post-main-image
जसप्रीत बुमराह ही विज्ञान हैं (AP)

गाबा टेस्ट में लगभग दो दिन का खेल हो चुका है. अभी तक का गेम देखें तो भारतीय टीम के लिए एकमात्र पॉज़िटिव जसप्रीत बुमराह की बोलिंग रही है. बुमराह ने इस पारी में एक और फ़ाइव विकेट हॉल अपने नाम कर लिया. उनकी इस बोलिंग को देख पूरी दुनिया के साथ पूर्व भारतीय बोलर हरभजन सिंह भी प्रभावित हो गए. बुमराह की तारीफ़ करते हुए भज्जी ने पूर्व पाकिस्तानी बोलर सईद अजमल को ट्रोल भी कर दिया.

स्टार स्पोर्ट्स हिंदी के लिए कॉमेंट्री करते हुए हरभजन ने अजमल के एक पुराने इंटरव्यू का ज़िक्र करते हुए, उनकी मौज ले ली. इस पुराने इंटरव्यू के दौरान अजमल ने ऑस्ट्रेलियन बैटर उस्मान ख़्वाजा के साथ अंग्रेजी में बात की थी. और इसका अक्सर ही मजाक बनता रहता है. अजमल ने कहा था,

'मैं किसी भी प्लेयर को तैयार कर सकता हूं. एक महीने में कोई भी यंगस्टर 15 डिग्री के अंदर दूसरा फेंक सकता है. लेकिन ICC ने तुरंत ही बैन कर दिया. बोले कि कोई भी ऐसी बोलिंग नहीं कर सकता. साइंस ऐसा कहती है. साइंस क्यों? ये क्या बकवास है, साइंस क्या है, साइंस इज द मैन.'

यह भी पढ़ें: सिराज की ट्रिक से निपटे लाबुशेन, हेडेन को आया बहुत जोर से गुस्सा

इसी का ज़िक्र करते हुए भज्जी ने बुमराह को साइंस बता दिया. वह बोले,

'बुमराह इज साइंस मैन. मैंने ख़्वाजा के साथ सईद अजमल का वो इंटरव्यू देखा था. जहां वह साइंस की बात कर रहे थे. उन्होंने कहा- साइंस क्या है भाई? मैन इज द साइंस. इसलिए, बुमराह ही साइंस हैं. वह महान साइंटिस्ट हैं. जिस पॉइंट पर साइंस फ़ेल हो जाती है, उनका काम वहीं से शुरू होता है.

बुमराह को पता है कि किसी बल्लेबाज को कैसे टार्गेट करते हैं. वह एक सच्चे आर्टिस्ट हैं और उनका आर्ट गेंद को सही एरिया में पिच करना है. लेकिन ख्वाज़ा को नहीं पता कि इस बोलर को कैसे खेलें. उनका स्किलसेट एकदम अलग है और उनके नंबर्स खुद ही बुमराह के टैलेंट के बारे में बताते हैं.'

गाबा में टॉस जीतकर भारत ने पहले बोलिंग चुनी थी. दो दिन के खेल के बाद अभी तक ये फैसला कहीं से भी सही साबित होता नहीं दिख रहा है. ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को खूब कूटा. बुमराह की मास्टरक्लास के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में चार सौ से ज्यादा रन बना डाले. इन लोगों ने ये रन लगभग चार रन प्रति ओर की स्पीड से स्कोर किए. टीम के लिए ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शतक जड़े. हेड ने भारत के खिलाफ़ अपनी फ़ॉर्म जारी रखी, जबकि स्मिथ ने भी 18 महीने बाद आखिरकार टेस्ट शतक जड़ दिया है.

हेड ने 160 गेंदों पर 152 रन की पारी खेली. जबकि स्मिथ ने 190 गेंदों पर 101 रन बनाए. यह स्मिथ का 33वां टेस्ट शतक है. इनके अलावा एलेक्स कैरी ने भी उपयोगी पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने 100 ओवर्स में सात विकेट खोकर 405 रन बना लिए थे. भारत के लिए बुमराह ने पांच, जबकि सिराज और नितीश कुमार रेड्डी ने एक-एक विकेट निकाला.

वीडियो: गाबा टेस्ट का पहला दिन बारिश में धुला, रोहित शर्मा के फैसले पर उठे सवाल!