रोहित शर्मा के बाद कौन? टीम इंडिया की कप्तानी की ये बहस धीरे-धीरे जोर पकड़ती दिख रही है. सिडनी टेस्ट में रोहित नहीं खेले. रोहित ने मैच के दौरान कहा कि खराब फ़ॉर्म के चलते उन्होंने इस मैच से बाहर बैठने का फैसला किया. लेकिन कई लोगों का मानना है कि उन्हें ड्रॉप किया गया. इंडियन क्रिकेट टीम अब रोहित से आगे देख रही है.
बुमराह टीम पर... 'कप्तान' जस्सी को मिला सुनील गावस्कर का साथ
इंडियन टेस्ट टीम का अगला कप्तान कौन बनेगा? इस बात पर लगातार चर्चा चल रही है. कई लोग चाहते हैं कि जसप्रीत बुमराह को ये जिम्मेदारी मिले. और ऐसे लोगों में लेजेंडरी सुनील गावस्कर भी शामिल हो गए हैं.

पर्थ के बाद, सिडनी में भी कप्तानी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह को मिला. लोग चाहते हैं कि बुमराह ही अब भारतीय टेस्ट टीम के परमानेंट कप्तान बनें. और इस मांग को लेजेंडरी सुनील गावस्कर का सपोर्ट भी मिल गया है. गावस्कर चाहते हैं कि बुमराह भविष्य में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बनें. उन्होंने चैनल सेवेन से इस बारे में कहा,
'वह सामने से नेतृत्व करते हैं. उनके अंदर नेतृत्व की नैसर्गिक क्षमता है. वह ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो अपनी टीम पर बेवजह का प्रेशर डाले. लेकिन वह उम्मीद करेंगे कि नेशनल टीम मेंबर्स के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को जानते हुए टीम परफ़ॉर्म करे.'
हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में बुमराह भारतीय टीम के बेस्ट प्लेयर रहे थे. इस सीरीज़ पर किसी भी प्लेयर ने उनसे ज्यादा प्रभाव नहीं डाला. हालांकि, बुमराह को टीम के बाक़ी साथियों से सपोर्ट नहीं मिला. इसी के चलते भारतीय टीम ने ये सीरीज़ 3-1 से गंवाई. सीरीज़ में 32 विकेट लेने वाले बुमराह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर मिली इकलौती जीत के दौरान टीम के कप्तान भी थे.
यह भी पढ़ें: रोहित हो रहे हैं रिटायर, लेकिन बुमराह नहीं ले पाएंगे उनकी जगह?
टीम को लीड करने के साथ, बुमराह की खुद भी बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता पर बात करते हुए गावस्कर ने आगे कहा,
'मेरे हिसाब से वह कमाल के थे. और मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर जल्दी ही उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी मिल जाए.'
बता दें कि भारतीय टीम के पास अभी रोहित शर्मा को रिप्लेस करने का कोई फ़ॉर्मूला नहीं दिख रहा है. शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम पिछले आठ में से छह टेस्ट मैच हार चुकी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम फ़ाइनल नहीं खेलेगी. साथ ही अब टीम घर में अपराजेय भी नहीं रही. 12 सालों का सिलसिला न्यूज़ीलैंड के हाथों टूट चुका है.
वीडियो: बुमराह पर गाबा में नस्लभेदी टिप्पणी, कॉमेंटेटर ने क्या बोल दिया?