The Lallantop

चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए फिट थे बुमराह, फिर भी इस वजह से मिली हर्षित राणा को जगह

Jasprit Bumrah Injury: फिट होकर चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए बुमराह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे थे. ऐसी उम्मीदें जताई जा रही थीं कि आखिर-आखिर तक बुमराह फिट हो जाएंगे, लेकिन 11 फरवरी को उन्हें बाहर कर दिया गया.

post-main-image
Jasprit Bumrah को लेकर NCA ने गेंद अजीत आगरकर के पाले में डाल दी थी. (फोटो: PTI)

जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉपी (Jasprit Bumrah Champions Trophy) में खेलने के लिए मंजूरी मिल सकती थी, लेकिन सेलेक्टर्स ने रिस्क लेना ठीक नहीं समझा. टूर्नामेंट शुरू होने के हफ्ते भर पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं. भारत के स्टार पेसर बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट में चोटिल हुए थे. उसके बाद से ही कोशिश चल रही थी कि वो जल्द से जल्द फिट हो जाएं. इंग्लैंड के खिलाफ ODI स्क्वॉड में उन्हें शामिल किया गया था. लेकिन फिर उनका नाम हटा दिया गया था.

फिट होकर चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए बुमराह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में ट्रेनिंग कर रहे थे. ऐसी उम्मीदें जताई जा रही थीं कि आखिर-आखिर तक बुमराह फिट हो जाएंगे, लेकिन 11 फरवरी को उन्हें बाहर कर दिया गया. उनकी जगह टीम में हर्षित राणा को जगह दी गई है.

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट एकेडमी में बुमहार अपनी चोट से उबर चुके थे. उनके स्कैन्स भी ठीक आए थे. लेकिन एक्सपर्ट्स ये तय नहीं कर पाए कि बुमराह टूर्नामेंट में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं या नहीं. न्यूज एजेंसी ने BCCI के एक सोर्स के हवाले से बताया,

"बुमराह को पांच हफ्तों के लिए ऑफ लोड करने के लिए कहा गया था, जिसके बाद चोट से उबरने की उनकी यात्रा शुरू हुई. फिजियो थुलासी और ट्रेनर रजनीकांत के अंडर बुमराह अपनी चोट से उबर रहे थे."

रिपोर्ट में आगे बताया गया,

"NCA हेड नितिन पटेल ने अपनी जो रिपोर्ट भेजी उसमें साफ लिखा था कि बुमराह उबर चुके हैं और उनकी स्कैन रिपोर्ट्स भी ठीक लग रही हैं. हालांकि, यह निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है कि बुमराह टूर्नामेंट में गेंजबादी करने के लिए पूरी तरह से फिट हैं. इसलिए चयनकर्ताओं ने कोई रिस्क नहीं लिया है."

BCCI के इस सोर्स ने आगे कहा कि नितिन पटेल ने गेंद अजीत आगरकर के पाले में डाल दी. अगर मेडिकल टीम ने ग्रीन सिग्नल नहीं दिया है तो सेलेक्शन कमेटी बुमराह को खिलाने का रिस्क नहीं ले सकता था.

नेशनल क्रिक्रेट एकेडमी की साल 2022 में तब अलोचना हुई थी, जब 2022 के T20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई द्विपक्षीय सीरीज में बुमराह को खिलाया गया था. बुमराह एक साल तक उबर नहीं पाए थे. ऐसे में अजीत आगरकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे और उन्होंने बुमराह की जगह हर्षित राणा को जगह दी. BCCI सोर्स ने PTI को बताया,

"चैंपियंस ट्रॉफी के किसी मैच में अगर बुमहार बीच मैच में ही बैठ जाते तो यह काफी शर्मनाक होता. साल 2022 में जब NCA के कहने पर बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में खिलाया गया था तो वो एक साल तक नहीं खेल पाए थे."

भारतीय टीम 15 फरवरी को दुबई के लिए उड़ान भरेगी. इस बार की चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय टीम के मैच दुबई में होंगे.

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह नहीं मिली तो पिता ने बोर्ड को जमकर सुना दिया

वीडियो: जसप्रीत बुमराह के लिए गिलक्रिस्ट ने जो कहा, फैन्स को अच्छा नहीं लगेगा