दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के मुकाबले के दौरान करुण नायर और जसप्रीत बुमराह भिड़ गए. करुण नायर रन लेते वक्त बुमराह से टकरा गए. जिसके चलते मुंबई के सुपरस्टार गेंदबाज को गुस्सा आ गया. इस दौरान उन्होंने नायर को गुस्से में खूब सुनाया. नायर भी इस दौरान काफी उत्तेजित दिखे. उन्होंने हार्दिक पंड्या को अपनी सफाई दी. इस दौरान रोहित शर्मा अलग खड़े रहे. लेकिन झगड़े को लेकर उनका रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है.
पिच पर टक्कर के बाद करुण नायर पर भड़के जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा का रिएक्शन वायरल
Delhi Capitals और Mumbai Indians के बीच मुकाबले में Karun Nair और Jasprit Bumrah की भिड़ंत हो गई. दोनों के बीच रन लेने के दौरान टक्कर हुई. जिसके चलते जसप्रीत बुमराह को गुस्सा आ गया.

करुण और बुमराह के बीच दिल्ली की पारी के छठे ओवर में ये भिड़ंत हुई. जब करुण दूसरे रन के लिए दौड़ रहे थे, तभी वो नॉन स्ट्राइकर एंड के पास बुमराह से टकरा गए. इसके बाद करुण ने हाथ उठाया. और माफी मांगी. इस रन के साथ उनकी फिफ्टी भी पूरी हुई. इसके बाद जब स्ट्रेटेजिक टाइमआउट हुआ तब बुमराह करुण के पास पहुंचे. और उन्हें गुस्से में कुछ बोलकर निकल गए. इसके बाद करुण नायर भी चार्ज्ड हो गए. और एमआई के कप्तान हार्दिक पंड्या के पास पहुंच कर अपनी सफाई देने लगे. फिर हार्दिक ने उन्हें शांत कराया. इस दौरान दिल्ली के कोच हेमांग बदानी और बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल भी फील्ड पर मौजूद थे.
जसप्रीत बुमराह और करुण नायर के बीच बहस के दौरान रोहित शर्मा अलग खड़े थे. लेकिन इस पर उनका रिएक्शन काफी मजेदार था. रोहित इस दौरान मस्ती भरे अंदाज में मुस्कुराते हुए कुछ कहते नजर आए. उनका ये अंदाज फैन्स को खूब पंसद आ रहा है.
ये भी पढ़ें - 'उनके पास कोई जादू की छड़ी नहीं है', धोनी के बारे में ये क्या बोल गए फ्लेमिंग!
करुण नायर ने तीन साल बाद IPL में वापसी करते हुए शानदार फिफ्टी लगाते हुए 89 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने बुमराह के एक ओवर में 18 रन कूट दिए. इस ओवर में करुण ने दो छक्के और एक चौका लगाया. हालांकि करुण की शानदार फिफ्टी के बावजूद दिल्ली की टीम मुंबई को हरा नहीं सकी. 74 रनों में नौ विकेट गंवाने के चलते मैच हाथ से फिसल गया. और उन्हें 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा. यह इस सीजन दिल्ली की पहली हार है.
वीडियो: दिल्ली कैपिटल्स ने करुण नायर को मौका दिया, ठोक दिए 89 रन