The Lallantop

इधर जय शाह ने कड़ी बात कही, उधर ईशान किशन ने गजब ही कर दिया!

Ishan Kishan ने कमाल कर दिया है. बुची बाबू टूर्नामेंट में उन्होंने विकेट के दोनों तरफ बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने दिखाया कि लंबे ब्रेक के बावजूद वह रेड बॉल क्रिकेट के लिए तैयार हैं.

post-main-image
ईशान किशन ने सही कूटा (AP, X)

ईशान किशन एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने बुची बाबू इन्विटेशन टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन कर, एक बार फिर से सेलेक्टर्स का ध्यान खींचा है. मध्य प्रदेश बनाम झारखंड मैच में ईशान ने पहले कीपिंग और फिर बैटिंग में कमाल किया. मजेदार बात ये है कि ये प्रदर्शन BCCI सेक्रेटरी जय शाह के एक कड़े बयान के बाद आया है.

बुची बाबू टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश ने पहले बैटिंग की. पारी के 84वें ओवर की बात है. मध्य प्रदेश ने आठ विकेट खोकर 208 रन बना लिए थे. विवेकानंद तिवारी ने रामवीर गुर्जर को गेंद डाली. रामवीर 31 गेंदों पर छह रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने इस गेंद को फ़ाइन लेग की ओर फ़्लिक करना चाहा.

लेकिन विकेट के पीछे ईशान सतर्क खड़े थे. उन्होंने ना सिर्फ़ इस शॉट को बेहतरीन अंदाज में जज किया, बल्कि कमाल की छलांग मार कैच भी पकड़ लिया. ईशान पहले तो मूव करते हुए पोजिशन में आए और फिर कमाल की टाइमिंग वाली छलांग मारी. गुर्जर महज छह रन बनाकर आउट हुए. मध्य प्रदेश की पारी 225 रन पर खत्म हुई.

फिर झारखंड वाले बैटिंग को आए. बिना कोई रन जोड़े उनका पहला विकेट गिर गया. लेकिन इसके बाद के बल्लेबाजों ने छोटे-छोटे योगदान से स्कोरबोर्ड चलाए रखा. नंबर छह पर बैटिंग करने आए कप्तान ईशान किशन. और इन्होंने मध्य प्रदेश के बोलर्स की जमकर ख़बर ली. उन्होंने लगातार गेंदों पर छक्के जड़, 86 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की.

यह भी पढ़ें: नीरज पर होगी पैसों की बारिश, इतने करोड़ की डील्स कर रही हैं इंतजार!

ईशान ने 107 गेंदों पर 114 रन की पारी खेली. इस पारी में पांच चौके और दस छक्के शामिल रहे. दिन का खेल खत्म होने तक झारखंड ने सात विकेट खोकर 277 रन बना लिए थे. बता दें कि ईशान लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर हैं. ईशान मानसिक थकान की बात कर साउथ अफ़्रीका टूर के बीच से ही वापस लौट आए थे. इसके बाद वह रणजी ट्रॉफ़ी में भी नहीं खेले. और इस बात के चलते इन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया.

इनके बारे में हाल ही में सेक्रेटरी जय शाह ने कहा था कि वापसी के लिए उन्हें नियमों का पालन करना होगा. यानी डोमेस्टिक क्रिकेट के जरिए ही ईशान नेशनल टीम में वापसी कर सकते हैं. टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ की बात दोहराते हुए शाह ने कहा,

'उन्हें नियमों का पालन करना होगा, उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलनी होगी.'

भारत के लिए दो टेस्ट, 17 वनडे और 11 T20I इंटरनेशनल खेल चुके ईशान 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी टीम इंडिया के साथ थे. शुभमन गिल की बीमारी के वक्त उन्होंने दो मैच खेले भी. ईशान बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए झारखंड की शुरुआती टीम का हिस्सा नहीं थे. लेकिन उन्होंने बाद में इसमें खेलने की बात कही. जिसके बाद ना सिर्फ़ उन्हें टीम में लिया गया, बल्कि कप्तानी भी सौंप दी गई.

वीडियो: 'मैं क्यों, मेरे ही साथ क्यों...', ईशान किशन ने रणजी ना खेलने का कारण बताया है!