वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो चुका है. BCCI ने 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिए 15 नामों का ऐलान कर दिया है. टीम में 5 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज, दो विकेट कीपर, चार ऑलराउंडर और चार स्पेशलिस्ट गेंदबाजों को चुना गया है. विकेटकीपर के तौर पर लंबे समय तक चोटिल रहे केएल राहुल (KL Rahul) और ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम में शामिल किया गया है.
वहीं टीम में लंबे समय से चोट से जूझ रहे श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसको लेकर बात करते हुए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से हमारी टीम में फिटनेस इश्यू था. श्रेयस अय्यर, केएल, जसप्रीत बुमराह चोटिल थे. लेकिन अब सभी खिलाड़ी चोट से उबर चुके हैं. हम कोशिश करेंगे कि अब टीम को बैलेंस कर के चलें. केएल राहुल हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे.
राहुल की चोट पर अपडेट देते हुए अजीत अगरकर ने कहा कि केएल राहुल ट्रेनिंग कैंप में अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. लेकिन बीच में उन्हें थोड़ी परेशानी हुई, जिसके बारे में हमने एशिया कप से ठीक पहले बात की थी. लेकिन अब वो इससे उबर चुके हैं. पिछले कुछ दिनों में उन्होंने 50 ओवर के दो मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 50 ओवर तक विकेटकीपिंग और लगभग पूरे 50 ओवर तक बल्लेबाजी भी की. वो हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और हम उन्हें टीम में वापस पाकर खुश हैं.
ईशान या राहुल...किसे मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका? अगरकर ने साफ बता दिया
जहां केएल राहुल वापसी कर रहे हैं, तो ईशान किशन लगातार परफॉर्म कर रहे हैं...
इस बीच एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि ईशान किशन या केएल राहुल में से किसे मौका दिया जाएगा? जवाब देते हुए अगरकर ने कहा कि हमने इस बारे में अभी सोचा नहीं है. ईशान ओपन कर सकते हैं. लेकिन हम यह बाद में तय करेंगे. जो हमारी टीम के लिए बेहतर होगा. हम उन्हें मौका देंगे.
अगरकर ने साथ ही कहा कि ईशान किशन ने हाल में बहुत अच्छा खेला है. फिलहाल टीम में हम विकेटकीपिंग ऑप्शन पाकर खुश हैं, जहां टीम में जगह बनाने के लिए दोनों के बीच फाइट होगी. अब ये कोच और कप्तान तय करेंगे कि कौन टीम में खेलेंगे.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (VC), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
वीडियो: गौतम गंभीर का गंदा इशारा दिखाने का ये कारण बता रहे हैं!