The Lallantop

'मैं क्यों, मेरे ही साथ क्यों...', ईशान किशन ने तोड़ी चुप्पी, रणजी ना खेलने का ये कारण बताया!

ईशान किशन ने मेंटल ब्रेक के दिनों पर बात की है. और बताया है कि उन्होंने जय शाह के कहने के बावजूद भी डॉमेस्टिक क्रिकेट क्यों नहीं खेला.

post-main-image
ईशान किशन (फोटो - PTI)

ईशान किशन. साल की शुरुआत में जब इंडिया का साउथ अफ्रीका टूर चल रहा था, उस दौरान ईशान ने BCCI को वापस घर जाने की इच्छा जताई थी. ईशान ने कहा था कि उनको मानसिक थकान हो गई है. BCCI ने भी ईशान की इस परेशानी को समझ उनको वापस जाने की परमिशन दे दी थी.

लेकिन इसके बाद जब ईशान रणजी ट्रॉफी खेलने भी नहीं उतरे तब मामला पूरा बिगड़ गया. कई वॉर्निंग के बाद, ईशान के साथ श्रेयस अय्यर को BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था. ईशान, जय शाह की वॉर्निंग के बाद भी रणजी खेलने नहीं पहुंचे थे. और इसकी जगह उन्होंने हार्दिक पंड्या के साथ IPL के लिए प्रैक्टिस करना ज्यादा बेहतर समझा था.

इस पूरी घटना को कई महीने बीत चुके हैं. और अब ईशान ने इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा है. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए ईशान ने उन महीनों का ज़िक्र करते हुए बोला,

'यह निराशाजनक था. आज मैं यह नहीं कहना चाहता कि सब कुछ ठीक था. यह मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. आप बहुत कुछ सहते हैं. मेरे दिमाग में ये सब चलता रहा कि यार क्या होगा, क्यों हो गया, मेरे साथ क्यों. ये सब चीजें तब हुईं जब मैं परफॉर्म कर रहा था.'

ये भी पढ़ें - हैरान करने वाली... ईशान-हार्दिक के साथ पर ये कैसा कॉमेंट!

ईशान ने इस बातचीत में ये भी बताया कि उन्होंने ब्रेक क्यों लिया. वो बोले,

‘मैं रन बना रहा था और फिर मैंने खुद को बेंच पर पाया. टीम स्पोर्ट में ये चीज़ें होती हैं. लेकिन मुझे ट्रेवल थकान का एहसास हुआ. इसका मतलब था कि कुछ गड़बड़ है, मैं अच्छा या सही महसूस नहीं कर रहा था और इसलिए मैंने ब्रेक लेने का फैसला किया. हालांकि, दुख की बात है कि मेरे परिवार और कुछ करीबी लोगों को छोड़कर किसी ने भी यह बात नहीं समझी.’

इस पूरे बवाल की जड़ रणजी ट्रॉफी पर भी ईशान ने बात की. और बताया कि उन्होंने उधर क्यों नहीं खेला. ईशान ने कहा,

'मैंने ब्रेक लिया और मुझे लगता है कि यह नॉर्मल था. एक नियम है कि अगर आपको वापसी करनी है तो आपको डॉमेस्टिक क्रिकेट में प्रदर्शन करना होगा. ये ऐसा ही है. अब, मेरे लिए डॉमेस्टिक क्रिकेट खेलना बहुत अलग था क्योंकि इसका कोई मतलब नहीं बन रहा था. मैं खेलने की मानसिक स्थिति में नहीं था और इसीलिए मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था. इसका कोई मतलब नहीं बनता कि आप इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लें और फिर डॉमेस्टिक मैच खेलने जाएं. फिर तो आप इंटरनेशनल ही खेलते.'

बताते चलें, ईशान ने इंडिया के लिए आखिरी मैच ODI World Cup 2023 में खेला था. और अब उनका ये भी कहना है कि इंडियन टीम में वापसी के लिए अब वो डॉमेस्टिक मैच में खेलने वाले हैं. 

वीडियो: ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हार की सारी गलती शुभमन गिल ने अपने सिर ले ली!