ईशान किशन (Ishan kishan) ने बेहतरीन वापसी करते हुए वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दूसरी पारी के दौरान नाबाद 52 रन बनाए. उन्होंने अपना अर्धशतक छक्का मारकर पूरा किया. और केवल 33 गेंदों में ही 50 रन बना डाले. चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद ईशान ने इसके लिए ऋषभ पंत को धन्यवाद दिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ईशान का ये वीडियो ट्वीट किया है.
ईशान किशन ने ताबड़तोड़ फिफ्टी लगाई, फिर ऋषभ पंत को थैंक्यू क्यों बोला?
ईशान ने बताया कि वो वेस्टइंडीज दौरे से पहले बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट अकेडमी में तैयारी कर रहे थे. वहां ऋषभ पंत भी थे. पंत अपने रिहैब के लिए वहां आए थे.

BCCI ने लिखा,
"हेलो ऋषभ पंत - ईशान किशन आपको धन्यवाद दे रहे हैं."
ईशान ने बताया कि वो वेस्टइंडीज दौरे से पहले बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट अकेडमी में तैयारी कर रहे थे. वहां ऋषभ पंत भी थे. पंत अपने रिहैब के लिए वहां आए थे. ईशान ने कहा,
"ऋषभ ने मुझे कुछ पॉइंट्स बताए. मेरी बैट पोज़िशन के बारे में भी बताया. हमने साथ में कई सारे मैच खेले हैं. हम अंडर-19 से ही साथ खेल रहे हैं. उन्होंने मुझे कई जगहों पर खेलते हुए देखा है. तो वे मेरे खेल को समझते हैं. मैं कैसे खेलता हूं. मेरे दिमाग में क्या चल रहा होता है."
ईशान ने आगे कहा,
भारत को जीतने के लिए चाहिए 8 विकेट“मैं भी ये चाहता था कि कोई मुझे मेरी बल्लेबाज़ी के बारे में कुछ चीज़ें बताए. मैं समझता हूं कि ये अच्छा समय था कि ऋषभ आए और उन्होंने मेरी मदद की. मैं उनका आभारी हूं. उन्हें बहुत धन्यवाद देता हूं.”
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है. इसके चौथे दिन वेस्टइंडीज़ ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं. वेस्टइंडीज को जीत के लिए अभी भी 289 रनों की दरकार है. वहीं भारत को जीतने के लिए 8 विकेट लेने हैं. मैच के चौथे दिन रविचंद्रन अश्विन ने क्रैग ब्रैथवेट और किर्क मैकेंजी को आउट किया.
इससे पहले भारत ने दो विकेट खोकर 181 रन बनाए और अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी. इसके चलते वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 365 रनों का टारगेट मिला. भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल और ईशान किशन नाबाद रहे.
इससे पहले, भारत ने अपनी पहली पारी 438 रन बनाए थे. वहीं, वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में 255 रनों पर ही ऑल आउट हो गई थी.
वीडियो: रोहित शर्मा का ईशान किशन के ऊपर चिल्लाने का कारण जान दिल खुश हो जाएगा.