The Lallantop

ईशान किशन पर ऐसा एहसान... BCCI ने बिना किसी को बताए दिया बड़ा तोहफा

ईशान किशन ने दलीप ट्रॉफ़ी में सेंचुरी मार दी है. लेकिन उन्हें इस मैच में कब शामिल किया गया. उनकी टीम कब बदली गई, इस बारे में किसी को कुछ पता नहीं है. BCCI का इसमें क्या रोल है?

post-main-image
ईशान किशन पर BCCI का एहसान? (PTI)

ईशान किशन ने दलीप ट्रॉफ़ी में कमाल की सेंचुरी मार दी है. गुरुवार, 12 सितंबर को उन्होंने इस सीज़न दलीप ट्रॉफ़ी में अपना पहला मैच खेला. और इसके पहले ही दिन सेंचुरी स्कोर कर दी. लेकिन उनकी इस सेंचुरी से पहले जो कुछ घटा, वो काफी इंस्ट्रेटिंग और कन्फ़्यूजिंग है.

ईशान ने इस साल बुची बाबू टूर्नामेंट के जरिए रेड बॉल क्रिकेट में वापसी की थी. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छिनने के बाद वह सिर्फ़ IPL में खेले थे. झारखंड के लिए फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट ना खेलने के चलते उनका कॉन्ट्रैक्ट छिना था. तभी से ईशान वापसी की कोशिशों में लगे थे.

और इन कोशिशों का एक अहम पड़ाव दलीप ट्रॉफ़ी थी. ईशान को इस टूर्नामेंट के लिए श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली इंडिया डी में चुना गया. इस टूर्नामेंट के लिए स्क्वॉड्स की घोषणा 14 अगस्त को हुई. यह स्क्वॉड्स दलीप ट्रॉफ़ी के पहले राउंड के लिए घोषित हुई थी.

यह भी पढ़ें: आपको प्रॉमिस... पीएम से मिल नवदीप ने खोल दिया अपने 'उस सेलिब्रेशन' का राज़

इसके पीछे प्लान था कि जिन प्लेयर्स को बांग्लादेश के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए चुना जाएगा, वो इस राउंड के बाद दलीप ट्रॉफ़ी से अलग हो जाएंगे. दलीप ट्रॉफ़ी के अगले राउंड से पहले टीम्स में बदलाव होने ही थे. पहले राउंड से पहले, 27 अगस्त को BCCI ने बताया कि मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और रविंद्र जडेजा को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है. विज़्डन के मुताबिक, ईशान का नाम अभी तक इंडिया डी में ही था.

4 सितंबर को ख़बर आती है कि ईशान को ग्रोइन इंजरी के चलते इंडिया डी की स्क्वॉड से बाहर बिठा दिया गया है. BCCI की रिलीज़ के मुताबिक ईशान पहले राउंड से बाहर हुए थे. उनकी जगह संजू सैमसन को इंडिया डी की स्क्वॉड में शामिल किया गया.

फिर आया 10 सितंबर. BCCI ने बांग्लादेश के खिलाफ़ पहले टेस्ट के लिए टीम घोषित की. साथ ही एक रिलीज़ में बताया कि दलीप ट्रॉफ़ी की स्क्वॉड्स में कुछ बदलाव किए गए हैं. BCCI ने चारों स्क्वॉड्स के बारे में अलग-अलग बताया. और अंत में एक लाइन लिखी, 'दूसरे राउंड के लिए इंडिया सी की स्क्वॉड में कोई बदलाव नहीं है.'

इस लिस्ट में ईशान का नाम इंडिया डी में शामिल नहीं था. यहां उनके रिप्लेसमेंट संजू सैमसन का नाम था. ईशान बाक़ी किसी स्क्वॉड का भी हिस्सा नहीं थे. गुरुवार, 12 सितंबर को दलीप ट्रॉफ़ी का दूसरा राउंड शुरू हुआ. इंडिया ए बनाम इंडिया डी और इंडिया बी बनाम इंडिया सी की प्लेइंग इलेवन घोषित की गई.

इंडिया सी की प्लेइंग इलेवन में ईशान नाम का एक प्लेयर था. इसका नाम बस ईशान लिखा था. इस टीम के विकेट कीपर के रूप में अभिषेक पोरेल दर्ज़ थे. जबकि इंडिया डी की ओर से ये जिम्मा संजू सैमसन को मिला हुआ था. विज़्डन के मुताबक, ग्राउंड पर मौजूद रिपोर्टर्स ने कंफ़र्म किया कि ये ईशान कोई और नहीं, ईशान किशन ही थे. लेकिन उनके लौटने की कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई थी.

ना ही स्क्वॉड में आए बदलावों के बारे में किसी को बताया गया. द हिंदू के रिपोर्टर प्रसन्ना ने इस बारे में ट्वीट किया,

'ऐसा लगता है कि ईशान किशन को शामिल करने के लिए इंडिया-सी की स्क्वॉड बुधवार को अपडेट की गई. जिन्होंने बुधवार को ही आकर स्क्वॉड के साथ प्रैक्टिस की थी.'

बता दें कि इस मैच के पहले दिन ईशान ने इंडिया सी के लिए खेलते हुए इंडिया बी खिलाफ़ सेंचुरी मारी. ईशान को डी से हटाकर सी में डालने के बारे में कोई ऑफ़िशल घोषणा नहीं हुई थी.

वीडियो: बीच मैच में इतने गुस्साए महेंद्र सिंह धोनी, श्रीसंत के लिए रिटर्न टिकट बुक करा दी!