The Lallantop

रन आउट होने पर यूसुफ पर भड़के थे इरफान, अब नया वीडियो सब भाईयों का दिल छू लेगा

इरफान पठान के आउट होने के बाद यूसुफ पठान ने भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया. 44 गेंद में 54 रन की पारी खेलकर वो नाबाद रहे.

post-main-image
पठान ब्रदर्स के बीच छठे विकेट के लिए 56 रनों की पार्टनरशिप हुई. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)

इरफान पठान और यूसुफ पठान (Irfan Pathan Yusuf Pathan). वर्ल्ड क्रिकेट में अपना नाम कमाने वाले दो भाई. इन दिनों दोनों इंडिया चैंपियंस की तरफ से वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (World Championship of Legends 2024) खेल रहे हैं. 10 जुलाई को इंडिया चैंपियंस का मैच दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस से था. जिसके बाद पठान ब्रदर्स का एक वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में इरफान अपने बड़े भाई यूसुफ पर गुस्सा करते दिख रहे हैं. क्योंकि गलत कॉल के कारण वो रन आउट हो गए. अब इसी से जुड़ा एक वीडियो इरफान पठान ने जारी किया है.

स्पोर्ट्स के मैदान पर गुस्सा, लड़ाई और एग्रेशन सब कुछ देखा जाता है. लेकिन खिलाड़ी इसे मैदान पर ही छोड़कर चले जाते हैं. मैदान के बाहर उनके बीच कोई भी मतभेद नहीं रहता. 10 जुलाई को वायरल हुए वीडियो में तो बात दो भाइयों की थी. रन आउट होने के कारण इरफान पठान ने बड़े भाई यूसुफ पठान पर गुस्सा कर दिया. जिसके बाद उन्होंने एक वीडियो जारी कर संकेत दिया है कि ‘सब चंगा सी’.

वीडियो में दो पहलू दिखाए गए हैं. एक, जब दो भाई अकेले होते हैं. दोनों एक-दूसरे से लड़ते-झगड़ते हैं. दूसरा, जब दोनों भाई माता-पिता के सामने होते हैं. दोनों प्यार से रहते हैं.

इरफान द्वारा जारी किए गए वीडियो के दूसरे हिस्से में मैच खत्म होने के बाद इरफान बड़े भाई यूसुफ को चूमते दिख रहे हैं. वो उन्हें गर्मजोशी से गले भी लगाते हैं. वीडियो के कैप्शन में यूसुफ को टैग करके इरफान ने लिखा,

“सभी भाई इससे रिलेट करेंगे…”

ये तो बात इरफान के वीडियो की हो गई. लेकिन इससे पहले रन आउट का वीडियो वायरल हुआ था. दरअसल, मैच में इंडिया चैंपियंस 211 रनों का पीछा कर रही थी. 11.3 ओवर में भारतीय टीम 77 रन पर पांच विकेट खो चुकी थी. रॉबिन उथप्पा 23, नमन ओझा 5, अंबाती रायुडू 2, युवराज सिंह 5 और सुरेश रैना 21 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद क्रीज पर पठान ब्रदर्स आए. दोनों के बीच छठवें विकेट के लिए 56 रनों की पार्टनरशिप हुई.

19वां ओवर करने आए डेल स्टेन की पहली गेंद को इरफान ने लॉन्ग ऑफ की तरफ खेला. इरफान ने सिंगल पूरा कर लिया. यूसुफ ने दूसरे रन का कॉल किया, थोड़ा दौड़े, लेकिन फिर रुक गए. इतनी देर में नॉन स्ट्राइकर एंड पर इरफान काफी आगे आ चुके थे. वो आधी पिच पर खड़े थे. जब तक वो वापस पहुंचते स्टेन ने बोल कलेक्ट करके बेल्स बिखेर दीं. इरफान अपने भाई यूसुफ की कॉल पर बिफर गए. उन्होंने उनके ऊपर गुस्सा भी किया. लेकिन अब इसका कोई फायदा नहीं था. वो 35 रन बनाकर आउट हो चुके थे.

हालांकि, बाद में यूसुफ ने भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया. 44 गेंद में 54 रन की पारी खेलकर वो नाबाद रहे. भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 153 रन बनाने थे. टीम ने मैच में 156 रन बनाए. 12 जुलाई को अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलेगी.

वीडियो: हार्दिक पंड्या को प्रियॉरिटी देना बंद करे BCCI: इरफान पठान