मुंबई इंडियंस हार गई. IPL2024 में इन्हें एक और हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर में इन्हें नौ विकेट से मात दी. इस मैच में एक बार फिर से हार्दिक पंड्या ने खराब प्रदर्शन किया. तमाम कोशिशों के बावजूद वह अभी तक इस टूर्नामेंट में कुछ खास कर नहीं पाए हैं. हार्दिक बैट और बॉल दोनों से नाकाम चल रहे हैं. राजस्थान के खिलाफ़ उन्होंने नंबर सात पर बैटिंग की. और दस गेंदों पर दस रन बनाए.
मुंबई इंडियंस की कमजोर कड़ी हैं पंड्या, मुश्किल काम करने से...
Hardik Pandya पर फिर से कॉमेंट हुआ है. पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने हार्दिक पर सिर्फ़ आसान काम करने की कोशिश का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हार्दिक मुंबई की कमजोर कड़ी हैं.

जबकि बोलिंग में दो ओवर्स में 21 रन दिए. इस हार के बाद पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने हार्दिक को खूब सुनाया. इरफ़ान को लगता है कि हार्दिक फ़ॉर्म में वापस आने के लिए आसान तरीके अपना रहे हैं. और अगर वह ऐसे ही चलते रहे तो अपनी टीम की कमजोर कड़ी बन जाएंगे. एक वीडियो में इरफ़ान बोले,
'मुंबई इंडियंस पेपर पर अभी भी एक बहुत अच्छी टीम है. लेकिन इनका मैनेजमेंट बहुत खराब हो रहा है. खासतौर से अगर एक लीडर के रूप में हार्दिक पंड्या ही फ़ॉर्म में नहीं हैं, तो वह अपनी ही टीम की कमजोर कड़ी बन जाएंगे. मुझे सबसे ज्यादा चिंता इस बात की है कि वह अपनी खुद की हिट करने की क्षमता पर असर डाल रहे हैं.
यह भारतीय टीम के लिए भी चिंता का विषय है. ऐसा लग रहा है कि वह फ़ॉर्म में आने के लिए आसान रास्ते चुन रहे हैं. और खुद को आरामदायक हालात में रख रहे हैं. इस तरह से वह अपनी टीम और टीममेट्स का सम्मान नहीं जीत पाएंगे.'
यह भी पढ़ें: गेम हारो, मुस्कुराओ और फिर वही बकवास दोहरा दो... डेल स्टेन ने हार्दिक को सुना दिया?
इरफ़ान इस बात से भी नाखुश हैं कि हार्दिक पहले ही तरह फैसले नहीं ले रहे. बता दें कि हार्दिक गुजरात टाइटंस के लिए नंबर चार पर बैटिंग करते थे. लेकिन इस मैच में तीन विकेट जल्दी गिरने के बावजूद वह नंबर सात पर आए. और बोलिंग के वक्त उन्होंने पहला ओवर फेंका. इरफ़ान बोले,
'जब बल्लेबाज अच्छा करते हैं, वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आते हैं. और यहां उन्होंने नेहाल वढेरा और मोहम्मद नबी को खुद से आगे भेजा. वह उस पोजिशन पर कभी नहीं जाते जहां उन्हें मुश्किल काम करना होता है. एक लीडर के तौर पर आपको साथियों का सम्मान जीतना होता है.
उन्हें मुश्किल काम करने होंगे, आसान रास्तों की ओर ना देखिए. वह पहला ओवर फेंकते हैं, ये सोचकर कि वह बच जाएंगे. लेकिन वहां भी उन्हें दो चौके पड़ते हैं, बटलर को फ़ॉर्म में वापस आने में मदद करते हैं. और फिर जब बुमराह बोलिंग पर आते हैं, बटलर के पास आत्मविश्वास आ चुका होता है.'
इससे पहले हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. लेकिन संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट ने उनका ये फैसला ग़लत साबित कर दिया. मुंबई ने किसी तरह 179 रन बनाए. इसमें तिलक वर्मा और नेहाल वढेरा की बेहतरीन बैटिंग का बड़ा रोल रहा. तिलक ने 65 और वढेरा ने 49 रन का योगदान दिया. संदीप ने पांच जबकि बोल्ट ने दो विकेट लिए. जवाब में राजस्थान ने सिर्फ़ एक विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए.
वीडियो: कोहली का गुस्सा जायज? कैफ ने धोनी का नाम लेकर बड़ी बात कह दी