The Lallantop

हर्षल पटेल को कूट-कूटकर छा जाने वाले दिल्ली के बंगाली बैटर की कहानी!

Abhishek Porel ने Harshal Patel को धुन दिया. उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में तीन चौके और दो छक्कों के साथ 25 रन कूट डाले. इसके साथ ही हर्षल ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

post-main-image
अभिषेक ने हर्षल को कूट डाला (स्क्रीनग्रैब)

IPL 2024 शुरू हो चुका है. सीजन के दूसरे ही मैच में एक कमाल का इम्पैक्ट देखने को मिला. दिल्ली कैपिटल्स ने विकेट कीपर अभिषेक पोरेल पर भरोसा दिखाया, और उन्होंने पंजाब के बोलर्स का भर्ता बना दिया. खासतौर से पर्पल पटेल यानी हर्षल पटेल पर पोरेल की खास कृपा रही. हर्षल द्वारा फेंके गए आखिरी ओवर में पोरेल ने पांच बाउंड्रीज़ मारीं और दिल्ली को पौने दो सौ तक पहुंचा दिया.

इससे पहले, पंजाब ने टॉस जीता और बोलिंग का फैसला कर लिया. दिल्ली की शुरुआत तेज रही. डेविड वार्नर और मिचल मार्श ने ताबड़तोड़ रन जोड़े. और फिर नंबर तीन पर आए शे होप ने भी 25 गेंदों पर 33 रन मारे. जबकि नंबर चार पर आए वापसी कर रहे कप्तान ऋषभ पंत ने 13 गेंदों पर 18 रन बनाए.  लेकिन इसके बाद रिकी भुई, त्रिस्तन स्तब्स और सुमित कुमार नाकाम रहे.

यह भी पढ़ें: CSK का कप्तान कौन, कॉमेंट्री करते हुए सहवाग ने रैना को सुना दिया!

नंबर सात पर आए अक्षर पटेल ने 13 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली. 17 ओवर्स खत्म हुए तो दिल्ली ने छह विकेट खोकर 137 रन बनाए थे. 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर अक्षर रनआउट हो गए. फिर दिल्ली ने इम्पैक्ट सब के रूप में अभिषेक को उतारा. उन्होंने मैदान पर रिकी भुई की जगह ली. पोरेल ने इस ओवर की तीन गेंदों पर छह रन बटोरे. 18 ओवर्स के बाद दिल्ली ने सात विकेट खोकर 146 रन बनाए थे.

अर्शदीप सिंह ने 19वें ओवर में सिर्फ़ तीन रन दिए. अब दिल्ली वालों ने 19 ओवर के बाद 149 रन बनाए थे. आखिरी ओवर लेकर आए हर्षल पटेल. इससे पहले वह तीन ओवर्स में 22 रन देकर डेविड वार्नर और ऋषभ पंत को निपटा चुके थे. ओवर की पहली गेंद, स्लोअर शॉर्ट, अच्छी लाइन. पोरेल के बल्ले का टॉप एज़ लेकर गेंद बाउंड्री के बाहर निकल गई.

अगली गेंद, फिर स्लोअर. स्लॉट में. पोरेल ने इसे मिडविकेट बाउंड्री से बाहर उड़ा दिया. अगली गेंद फिर से स्लोअर शॉर्ट बॉल. शरीर पर. पोरेल ने लगाया चौका. अगली गेंद, पोरेल ने मारा एक और चौका. पांचवीं गेंद. लेग साइड की ओर स्लोअर गेंद. पोरेल ने इसे फ़्लिक कर स्क्वॉयर लेग बाउंड्री के बाहर छह रन बटोर लिए. ओवर की आखिरी गेंद पर दो रन चुराने के चक्कर में कुलदीप रनआउट हो गए. लेकिन तब तक इस ओवर में 25 रन आ चुके थे.

IPL में यह चौथी बार था जब हर्षल के एक ओवर में 25 रन आए हों. इस मामले में उनसे आगे कोई नहीं है. बंगाल से आने वाले पोरेल ने सिर्फ़ 10 गेंदों पर 32 रन कूटे. उन्होंने IPL2023 में दिल्ली के लिए डेब्यू किया था. अभिषेक अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत चुके बंगाल के पेसर ईशान पोरेल के कज़िन हैं. उन्होंने 2022 में बड़ौदा के खिलाफ़ रणजी ट्रॉफ़ी डेब्यू किया था. अभिषेक बंगाल के लिए लिस्ट ए गेम्स भी खेल चुके हैं.

वीडियो: मुस्तफिज़ुर रहमान की ताबड़तोड़ बॉलिंग ने RCB को सिर्फ़ 10 गेंदों में ढहा दिया!